आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर कस्बे के बांसवाड़ा- उदयपुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर को 2 बदमाश वृद्ध के हाथ से रुपए से भरा थैला छीन कर फरार हो गए. दोनों बदमाश बाइक से आए और इस वारदात को अंजाम दिया. वृद्ध के बैग में थैली में 45 हजार रुपए थे. दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार खेड़ा आसपुर निवासी रतनजी पाटीदार मंगलवार को कस्बे में स्थित स्टेट बैंक गया. पीड़ित ने अपने खाते से 45 हजार रुपए निकाल कर कपड़े के थैले में रखे और बाहर आ गया. जिसके बाद वह सब्जी खरीदने किराना दुकान पहुंचा. जहां से सामान लेकर सिर पर रखकर घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उदयपुर मार्ग से बाइक पर सवार होकर आए. बदमाशों ने रतनजी को चलती बाइक से लात मारकर गिरा दिया और उसके हाथों में रुपये से भरी थैली लेकर बांसवाड़ा मार्ग की तरफ भाग निकले.
ये पढ़ें: डूंगरपुर में कोरोना के 4 नए मामले, कुल आंकड़ा पहंचा 528 पर
पीड़ित के चिल्लाने की आवाज से ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकाबंदी की करवाई की. पीड़ित के बयान लेकर स्टेट बैंक में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. थानाधिकारी रिजवान खान, सागवाड़ा उपाधीक्षक निरंजन चारण ने घटनास्थल और बैंक के पास स्थित दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
थाने से 300 मीटर की दूरी पर हुई घटना
बता दें कि बदमाशों ने जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह स्थान पुलिस थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी है. ऐसे में इस तरह के वारदातों से यह लगता है कि, अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. वहीं पुलिस भी अपराधों पर रोक लगाने में विफल हो रही है.