डूंगरपुर. जिले में राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी शंकरदत्त शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब तस्करी के मामले में डूंगरपुर में टॉप लेवल की कार्रवाई हुई है, जिसकी वजह से कई शराब माफिया सलाखों के पीछे हैं.
पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसपी शंकरदत्त शर्मा ने कहा कि पहले हरियाणा-पंजाब से राजस्थान होकर गुजरात शराब तस्करी होती थी. जिले के सभी पुलिस अधिकारी और थानाधिकारी ने मिलकर शराब के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके चलते राजस्थान में अवैध शराब तस्करी पर सबसे बड़ी कार्रवाई हुई.
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, शराब तस्करों की गिरफ्तारी में भी इतनी ही बड़ी कार्रवाई की गई जिससे शराब माफिया आज सलाखों के पीछे है. एसपी ने कहा कि डेढ़ साल पहले जिले में सांप्रदायिक सौहार्द का तानाबाना बिगड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने अच्छे प्रयास किए. सीएलजी मीटिंग, वत्सल वार्ता और सामाजिक सरोकार से जुड़कर बेहतर कार्य किया. जिस कारण आज जिले में सौहार्द का माहौल कायम हुआ है, जिसमे सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मिलकर अच्छा काम किया है.
एसपी ने आगे कहा कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही घटित होने वाली घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई की गई. यही वजह है कि जिले में अपराधों को रोकने में सफलता हासिल हुई है. एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए इसी तरह से जिले में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया.