डूंगरपुर. सलूम्बर में आयोजित एक कार्यक्रम में युवतियों और महिलाओं पर कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षक भवंरलाल परमार के पक्ष में भील ऑटोनोमस काउंसिल प्रदर्शन पर उतर आया है. भील ऑटोनोमस काउंसिल ने शिक्षक के भाषण के वीडियो में काट-छांट का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से जांच करने की मांग रखी है. इस मामले में उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
आपको बता दें कि शिक्षक भवंरलाल परमार पर आरोप है कि पिछले दिनों जयसमंद के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्रत-उपवास करने वाली युवतियों और महिलाओं पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की थी. शिक्षक होते हुए परमार ने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के बाल खुले रहने पर भी कथित रूप से अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके खिलाफ कई आदिवासी संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. दूसरी ओर अब भील ऑटोनोमस काउंसिल शिक्षक भवंरलाल परमार के पक्ष में आ गया है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: बर्ड सेंचुरी पार्क रिंग रोड पर शराबियों ने मचाया उत्पात, हमले में 2 युवक घायल
भील ऑटोनोमस काउंसिल के कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्री के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कांतिलाल ने शिक्षक का बचाव करते हुए कहा कि वे सामाजिक जनजागरण का काम कर रहे हैं. जिसके तहत सामाजिक कुरीतियों को बंद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने उदाहरण देते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन राजनीतिक लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक वीडियो में काट-छांट की और इसका इस्तेमाल किया.
इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह ने कहा कि मामले के पूरी जांच होगी. शिक्षक को भी उनका पक्ष रखने का मौका मिलेगा. वे इसमें दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.