डूंगरपुर. शहर के घाटी मोहल्ला के महाकालेश्वर मंदिर से भगवान शिव की प्रतिमा चोरी हो गई. लेकिन पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की हुई मूर्ति भी बरामद कर ली है.
महाकालेश्वर मंदिर से मंगलवार को प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी होने की सूचना मिली, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में शिवभक्त और हिंदू संगठनों के लोग मंदिर में जमा हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पढ़ें. डूंगरपुर में दूसरे चरण के नामांकन पत्र की प्रक्रिया पूरी
मूर्ति चोरी होने की सूचना पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए एसपी जय यादव ने 16 टीमें गठित कर मूर्ति चोर की तलाश शुरू कर दी. आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 1100 और कोतवाली सीआई की ओर से 11 हजार रुपए का इनाम मूर्ति चोर की सूचना देने पर घोषित किया गया.
मुखबिरों की सूचना, साइबर एक्सपर्ट और गठित टीमों के सहयोग से पुलिस ने सूचना मिलने के महज 6 घंटे में मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से चोरी की शिव प्रतिमा भी जब्त कर ली गई है.
कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, कि इंद्रखेत निवासी सुनील खराड़ी ने 5 जनवरी को अपने जन्मदिवस के दिन मंदिर से मूर्ति चोरी की थी और उसे अपने घर ले जाकर अभिषेक करते हुए मूर्ति के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.