ETV Bharat / state

डूंगरपुरः भगवान के साथ जन्मदिन मनाने की इच्छा ने बनाया चोर, गिरफ्त में आरोपी - महाकालेश्वर मंदिर डूंगरपुर

डूंगरपुर के महाकालेश्वर मंदिर से सुनील खराड़ी नाम के एक शख्स ने भगवान शिव की मूर्ति चोरी की. आरोपी ने मूर्ति को घर ले जाकर अभिषेक किया और अपना जन्मदिन मनाया. मंदिर से मूर्ति चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने महज 6 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया और मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया.

भगवान के साथ जन्मदिन मनाने की इच्छा, , celebrate birthday with god
मूर्ति चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:05 AM IST

डूंगरपुर. शहर के घाटी मोहल्ला के महाकालेश्वर मंदिर से भगवान शिव की प्रतिमा चोरी हो गई. लेकिन पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की हुई मूर्ति भी बरामद कर ली है.

मूर्ति चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

महाकालेश्वर मंदिर से मंगलवार को प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी होने की सूचना मिली, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में शिवभक्त और हिंदू संगठनों के लोग मंदिर में जमा हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें. डूंगरपुर में दूसरे चरण के नामांकन पत्र की प्रक्रिया पूरी

मूर्ति चोरी होने की सूचना पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए एसपी जय यादव ने 16 टीमें गठित कर मूर्ति चोर की तलाश शुरू कर दी. आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 1100 और कोतवाली सीआई की ओर से 11 हजार रुपए का इनाम मूर्ति चोर की सूचना देने पर घोषित किया गया.

मुखबिरों की सूचना, साइबर एक्सपर्ट और गठित टीमों के सहयोग से पुलिस ने सूचना मिलने के महज 6 घंटे में मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से चोरी की शिव प्रतिमा भी जब्त कर ली गई है.

कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, कि इंद्रखेत निवासी सुनील खराड़ी ने 5 जनवरी को अपने जन्मदिवस के दिन मंदिर से मूर्ति चोरी की थी और उसे अपने घर ले जाकर अभिषेक करते हुए मूर्ति के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. शहर के घाटी मोहल्ला के महाकालेश्वर मंदिर से भगवान शिव की प्रतिमा चोरी हो गई. लेकिन पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की हुई मूर्ति भी बरामद कर ली है.

मूर्ति चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

महाकालेश्वर मंदिर से मंगलवार को प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी होने की सूचना मिली, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में शिवभक्त और हिंदू संगठनों के लोग मंदिर में जमा हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें. डूंगरपुर में दूसरे चरण के नामांकन पत्र की प्रक्रिया पूरी

मूर्ति चोरी होने की सूचना पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए एसपी जय यादव ने 16 टीमें गठित कर मूर्ति चोर की तलाश शुरू कर दी. आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 1100 और कोतवाली सीआई की ओर से 11 हजार रुपए का इनाम मूर्ति चोर की सूचना देने पर घोषित किया गया.

मुखबिरों की सूचना, साइबर एक्सपर्ट और गठित टीमों के सहयोग से पुलिस ने सूचना मिलने के महज 6 घंटे में मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से चोरी की शिव प्रतिमा भी जब्त कर ली गई है.

कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, कि इंद्रखेत निवासी सुनील खराड़ी ने 5 जनवरी को अपने जन्मदिवस के दिन मंदिर से मूर्ति चोरी की थी और उसे अपने घर ले जाकर अभिषेक करते हुए मूर्ति के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:डूंगरपुर। शहर के घाटी मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर से भगवान शिव की प्रतिमा चोरी की वारदात का मामला सामने आने के 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे चोरी की गई मूर्ति भी बरामद कर ली है।Body:महाकालेश्वर मंदिर से मंगलवार को प्राचीन शिव प्रतिमा मूर्ति चोरी होने की सूचना पर शहर में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर बड़ी संख्या में शिवभक्त और हिंदू संगठनों के लोग मंदिर में जमा हो गए। वहीं कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। मूर्ति चोरी होने की सूचना पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए एसपी जय यादव ने 16 टीमें गठित कर मूर्ति चोर की तलाश शुरू कर दी। वहीं आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 1100 और कोतवाली सीआई की ओर से 11 हजार रुपये का इनाम मूर्ति चोर की सूचना देने पर घोषित किया गया।
मुखबीरो की सूचना, साइबर एक्सपर्ट और गठित टीमों के सहयोग से पुलिस ने सूचना मिलने के महज 6 घंटे में पूरे मामले का खुलासा करते हुए मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी से चोरी की शिव प्रतिमा भी जप्त कर ली है। कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि के इंद्रखेत निवासी आरोपी सुनील खराड़ी ने गत 5 जनवरी को अपने जन्म दिवस के दिन मंदिर से मूर्ति चोरी की थी और उसे अपने घर ले जाकर अभिषेक करते हुए मूर्ति के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाईट - चांदमल सिंगारिया, सीआई कोतवालीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.