डूंगरपुर. जिले के आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने आंगनबाड़ी कार्मिकों की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई.
बता दें कि आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के आव्हान पर सोमवार को जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुई. इसके बाद आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कार्मिकों को राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लक्ष्मण मैदान से रैली निकाली गई. रैली शहर के लक्ष्मण मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक
इसके बाद आंगनबाड़ी महिला कार्मिकों ने धरना दिया. इस मौके पर आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने बताया की आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारी बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, भारत सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन देने सहित 5 सूत्रीय मांगो को लेकर उनका संघ लम्बे समय से मांग कर रहा है, लेकिन उसके बावजूद सरकार उनकी मांगो को पूरा करने पर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं इधर धरने के बाद कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.