डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बढ़ने के साथ ही गुजरात राज्य की सीमा से सटी राजस्थान में डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां बॉर्डर पर मेडिकल टीम के साथ ही पुलिस को मुस्तैद कर दिया है, जो गुजरात, महाराष्ट्र या अन्य राज्य से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा को लेकर एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस के साथ ही आरएसी और होमगार्ड के जवान 24 घंटे के लिए तैनात किए गए है. बॉर्डर पर दूसरे राज्य से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से यात्रियों की 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं प्रत्येक यात्री की सूचनाये भी एकत्रित की जा रही है.
पढ़ें- फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल
इसके अलावा जिन यात्रियों के पास नेगेटिव रिपोर्ट या वेक्सीनेशन की रिपोर्ट नहीं है, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. बॉर्डर पर सख्ती के बाद अंदरूनी रास्तों से वाहनों के प्रवेश को लेकर एसपी ने कहा कि राजस्थान बॉर्डर से गुजरात राज्य के अंदरूनी रास्तों को भी चिन्हित करते हुए वहां पर भी पुलिस सुरक्षा लगाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जानकारी के बॉर्डर पर प्रवेश नहीं कर सके.