डूंगरपुर. डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा मेघवाल समाज संगठन के बैनर तले एससी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला. जहां मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें टीएसपी क्षेत्र में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की अनारक्षित 1167 खाली पदों पर अनुसूचित जाति के बैकलॉग को रीट पात्रता 36 प्रतिशत उत्तीर्णाक मानते हुए पद भरने की मांग की है.
युवा मेघवाल समाज संगठन के सुखदेव यादव ने बताया कि स्थानीय टीएसपी क्षेत्र के डूंगरपुर जिले में रीट भर्ती परीक्षा 2018 में अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत अनिवार्य योग्यता रखी गई है. जिसके कारण रीट भर्ती में अनुसूचित जाति वर्ग के पिछला बैकलॉग का 300 सीटें रिक्त रह गई है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इन अधिशेष सीटों में से अनुसूचित जनजाति के समान ही अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को रीट में 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को योग्य मानते हुए अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देंते हुए इन सीटों को भरने की मांग रखी है. एससी वर्ग ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.