ETV Bharat / state

डूंगरपुर में मिड-डे मील की अधूरी सामग्री मिली तो होगी कार्रवाई, शिक्षकों की परिवेदनाएं देने के निर्देश - rajasthan news

शिक्षा विभाग की निष्पादक समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला रैकिंग एवं मिड-डे मिल योजना के तहत छात्रों को पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी ली गई.

dungarpur news,  rajasthan news
डूंगरपुर में मिड-डे मील की अधूरी सामग्री मिली तो होगी कार्रवाई, शिक्षकों की परिवेदनाएं देने के निर्देश
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:51 PM IST

डूंगरपुर. शिक्षा विभाग की निष्पादक समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला रैकिंग एवं मिड-डे मिल योजना के तहत छात्रों को पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी ली गई. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने स्कूलों में पहुंच रहे पोषाहारों को तोलकर लेने एवं वितरण व्यवस्था व्यवस्थित कराने के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किए. इस दौरान कलेक्टर ने खाद्य सामग्री कम मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें: जैसलमेर : झोंपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रैफर

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोवर्धनलाल यादव को स्कूलों में मिड-डे मिल पहुंचने की जानकारी देने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी शिक्षकों की परिवेदनाओं को सभी ब्लॉक स्तर पर शुक्रवार 5 मार्च तक लेकर समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ओला ने कहा कि 10 मार्च के बाद कोई भी शिक्षक समस्या की परिवेदना लेकर आता है तो उसकी जिम्मेदारी शिक्षक एवं संबंधित अधिकारी की रहेगी. ओला ने पोषहार वितरण के समय स्कूलों से फोटो और वीडियो लेकर विभागीय अधिकारियों मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

बैठक में एसीडीईओ हर्षित चौबिसा ने जिला रैकिंग समीक्षा की जानकारी देते हुए बताया की गत मासिक बैठक में स्कोर 1803.73 था, जो बढ़कर 1935.28 हो गया है. सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने वाला ब्लॉक दोवड़ा एवं न्यूनतम स्कार प्राप्त करने वाला चिखली है. इसी प्रकार ही सर्वाधिक अंकों की वृद्वि गलियाकोट में एवं न्यूनतम वृद्वि दोवड़ा में हुई है. इस प्रकार समेकित उपलब्धि आधार लिंकेज में 143, 80 जी पेन कार्ड में 700, 80जी प्रमाण पत्र 283, एसएमसी रजिस्ट्रेशन में 1777, सामाग्री निस्तारण 1842 एवं उजियारी पंचायत में 279 हुई है. कलेक्टर ने प्री-बोर्ड परीक्षा में वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए न्यून प्राप्त करने वाले छात्रों को जानकारी देने के भी निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने प्री-बोर्ड परीक्षा स्तर के अनुसार मॉनिटरिंग से करवाई जाए एवं ग्रुप बनाकर न्यून अंक प्राप्त करने वालों छात्रों को ‘ए’ श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों से जोड़ा जाए. बैठक में एसीबीओ दोवड़ा अजय जैन ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन को लेकर परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के बारें में कार्य योजना के बारे में जानकारी दी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े आवास एवं अप्रारंभ हुए आवासों को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में ईडीपी सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई. बैठक में ग्राम पंचायत के सभी सरपंचों से एक-एक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के बारें में जानकारी ली और अधूरे पड़े आवास कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर. शिक्षा विभाग की निष्पादक समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला रैकिंग एवं मिड-डे मिल योजना के तहत छात्रों को पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी ली गई. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने स्कूलों में पहुंच रहे पोषाहारों को तोलकर लेने एवं वितरण व्यवस्था व्यवस्थित कराने के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किए. इस दौरान कलेक्टर ने खाद्य सामग्री कम मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें: जैसलमेर : झोंपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रैफर

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोवर्धनलाल यादव को स्कूलों में मिड-डे मिल पहुंचने की जानकारी देने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी शिक्षकों की परिवेदनाओं को सभी ब्लॉक स्तर पर शुक्रवार 5 मार्च तक लेकर समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ओला ने कहा कि 10 मार्च के बाद कोई भी शिक्षक समस्या की परिवेदना लेकर आता है तो उसकी जिम्मेदारी शिक्षक एवं संबंधित अधिकारी की रहेगी. ओला ने पोषहार वितरण के समय स्कूलों से फोटो और वीडियो लेकर विभागीय अधिकारियों मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

बैठक में एसीडीईओ हर्षित चौबिसा ने जिला रैकिंग समीक्षा की जानकारी देते हुए बताया की गत मासिक बैठक में स्कोर 1803.73 था, जो बढ़कर 1935.28 हो गया है. सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने वाला ब्लॉक दोवड़ा एवं न्यूनतम स्कार प्राप्त करने वाला चिखली है. इसी प्रकार ही सर्वाधिक अंकों की वृद्वि गलियाकोट में एवं न्यूनतम वृद्वि दोवड़ा में हुई है. इस प्रकार समेकित उपलब्धि आधार लिंकेज में 143, 80 जी पेन कार्ड में 700, 80जी प्रमाण पत्र 283, एसएमसी रजिस्ट्रेशन में 1777, सामाग्री निस्तारण 1842 एवं उजियारी पंचायत में 279 हुई है. कलेक्टर ने प्री-बोर्ड परीक्षा में वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए न्यून प्राप्त करने वाले छात्रों को जानकारी देने के भी निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने प्री-बोर्ड परीक्षा स्तर के अनुसार मॉनिटरिंग से करवाई जाए एवं ग्रुप बनाकर न्यून अंक प्राप्त करने वालों छात्रों को ‘ए’ श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों से जोड़ा जाए. बैठक में एसीबीओ दोवड़ा अजय जैन ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन को लेकर परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के बारें में कार्य योजना के बारे में जानकारी दी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े आवास एवं अप्रारंभ हुए आवासों को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में ईडीपी सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई. बैठक में ग्राम पंचायत के सभी सरपंचों से एक-एक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के बारें में जानकारी ली और अधूरे पड़े आवास कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.