ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, रेप का विरोध करने पर की थी हत्या - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे (Accused of murder of elderly woman arrested ) आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला से पहले रेप की कोशिश की थी. महिला के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी.

Attempt to rape elderly woman,  Police interrogating the accused
बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:10 AM IST

डूंगरपुर. जिले में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे (Accused of murder of elderly woman arrested ) आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बुजुर्ग महिला से रेप करने की कोशिश की थी. इस दौरान महिला की ओर से विरोध करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी पिछले चार दिन से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से (Police interrogating the accused) पूछताछ कर रही है.

कुआं थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की बुजुर्ग पति-पत्नी अलग घर में रहते थे. 3 जून को उनकी पोती वसुंधरा खाना देने के लिए उनके घर गई थी. खाना खिलाने के बाद वह वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान उसे अपने दादा के चिल्लाने की आवाज आई. इस पर वह दौड़ते हुए अपने दादा-दादी के पास पहुंची तो उसकी दादी लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी. वहीं बजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के अन्य हिस्सों से खून बह रहा था.

पढ़ेंः Youth Death in Pokran: युवक की संदिग्ध हालात में मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दादी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला हुरजी पुत्र मावजी बामणिया शराब के नशे में उनके घर में आया था और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब बुजुर्ग महिला ने उसका विरोध किया तो हुरजी ने चाक़ू से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इलाज के दौरान बुजुर्ग की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने बावड़ी निवासी हुरजी पुत्र मावजी बामणिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. जिले में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे (Accused of murder of elderly woman arrested ) आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बुजुर्ग महिला से रेप करने की कोशिश की थी. इस दौरान महिला की ओर से विरोध करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी पिछले चार दिन से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से (Police interrogating the accused) पूछताछ कर रही है.

कुआं थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की बुजुर्ग पति-पत्नी अलग घर में रहते थे. 3 जून को उनकी पोती वसुंधरा खाना देने के लिए उनके घर गई थी. खाना खिलाने के बाद वह वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान उसे अपने दादा के चिल्लाने की आवाज आई. इस पर वह दौड़ते हुए अपने दादा-दादी के पास पहुंची तो उसकी दादी लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी. वहीं बजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के अन्य हिस्सों से खून बह रहा था.

पढ़ेंः Youth Death in Pokran: युवक की संदिग्ध हालात में मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दादी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला हुरजी पुत्र मावजी बामणिया शराब के नशे में उनके घर में आया था और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब बुजुर्ग महिला ने उसका विरोध किया तो हुरजी ने चाक़ू से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इलाज के दौरान बुजुर्ग की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने बावड़ी निवासी हुरजी पुत्र मावजी बामणिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.