डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस ने शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त पड़े पदों को आरक्षित वर्ग से भरने की मांग को लेकर रणसागर के पास हुए उपद्रव के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: कांकरी-डूंगरी उपद्रव में 6 करोड़ का नुकसान, मुआवजे के नाम पर अब तक कुछ नहीं...
सदर थाने के सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, 26 सितम्बर 2020 में शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त पड़े पदों को आरक्षित वर्ग से भरने की मांग को लेकर युवाओं ने उपद्रव मचाया था. इस दौरान हाईवे के साथ ही जिले भर में आगजनी और पथराव भी हुआ था. आसपुर रोड पर रनसागर के पास भी उपद्रवियों ने रोड जाम करते हुए आगजनी और लूटपाट की थी.
मामले में पुलिस पिछले आठ महीने से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. वहीं मामले में लिप्त आरोपियों के घरों और ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. पुलिस ने फरार चल रहे खेड़ा कछवासा निवासी जसवीर पिता दिनेश परमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जाम, आगजनी और लूटपाट के मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने सरकार से लगाई गुहार, शिक्षक भर्ती एलडीसी भर्ती 2018 में पद बढ़ाने की मांग
बता दें, शिक्षक भर्ती को लेकर साल 2020 में एसटी अभ्यार्थियों की ओर से नेशनल हाईवे सहित जिले भर में भारी उपद्रव मचाया था. हाईवे सहित कई जगहों पर आगजनी की घटना हुई थी, जिससे करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हुआ था. वहीं हाईवे करीब पांच दिनों तक जाम रहा था.