डूंगरपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से आपराधिक मामलों को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम रही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. एबीवीपी के विभाग संयोजक ने कहा कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं प्रदेश के लिए अच्छा संकेत नहीं है. ऐसे में सरकार ने अगर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ गहलोत सरकार की होगी.
ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़ा 3 हजार के करीब
वहीं, उन्होंने बताया कि, वर्ष 2019 में प्रदेश में 3 हजार 159 मामले बाल यौन शोषण के दर्ज किए गए थे. महिला शोषण के मामलों में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है. राजधानी जयपुर में हर दिन 1 बच्ची या बच्चे के बाल यौन शोषण का मामला दर्ज होता है. साथ ही जोधपुर और अलवर में भी बाल योन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है. अभी करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना ने भी सभी को झकझोर के रख दिया है.