डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना पुलिस ने अवैध गीली लकड़ी की तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि ट्रक गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल छत्तरसिह, धर्मेंद्रसिंह, रामलाल, गजेंद्रसिंह की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थीं. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लकड़ी की अवैध तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने अंबा कुंआ के पास नाकाबंदी कर दी. तभी वहां एक ट्रक आते हुए नजर आया तो पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ी भरी हुई थी.
पढ़ें: झालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार
चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने मामले में ट्रक चालक बबला पिता धनजी पारगी निवासी धनगांव को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसटी ने शुक्रवार को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरे 5 ट्रक और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. गौरतलब है कि जिले में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं और अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुकसान पंहुचाया जा रहा है.