ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तस्करी कर गुजरात ले जा रहे लकड़ी से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, चालक हिरासत में - Gujarat smuggling

डूंगरपुर पुलिस ने तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही गीली लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ लिया है. चालक के पास लकड़ी परिवहन के संबंध में कोई कागजात नहीं थे. इस पर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

लकड़ी तस्करी , ट्रक पकड़ा,  गुजरात तस्करी , डूंगरपुर समाचार,  timber smuggling , caught the truck,  Gujarat smuggling , Dungarpur News
डूंगरपुर पुलिस ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:31 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना पुलिस ने अवैध गीली लकड़ी की तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि ट्रक गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल छत्तरसिह, धर्मेंद्रसिंह, रामलाल, गजेंद्रसिंह की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थीं. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लकड़ी की अवैध तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने अंबा कुंआ के पास नाकाबंदी कर दी. तभी वहां एक ट्रक आते हुए नजर आया तो पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ी भरी हुई थी.

पढ़ें: झालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार

चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने मामले में ट्रक चालक बबला पिता धनजी पारगी निवासी धनगांव को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसटी ने शुक्रवार को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरे 5 ट्रक और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. गौरतलब है कि जिले में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं और अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुकसान पंहुचाया जा रहा है.

डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना पुलिस ने अवैध गीली लकड़ी की तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि ट्रक गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल छत्तरसिह, धर्मेंद्रसिंह, रामलाल, गजेंद्रसिंह की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थीं. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लकड़ी की अवैध तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने अंबा कुंआ के पास नाकाबंदी कर दी. तभी वहां एक ट्रक आते हुए नजर आया तो पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ी भरी हुई थी.

पढ़ें: झालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार

चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने मामले में ट्रक चालक बबला पिता धनजी पारगी निवासी धनगांव को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसटी ने शुक्रवार को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरे 5 ट्रक और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. गौरतलब है कि जिले में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं और अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुकसान पंहुचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.