डूंगरपुर. एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. कोरोना के साए के बीच जिला कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास साड़ी में लिपटी हुई एक दो दिन की नवजात बच्ची मिली है. नवजात की हालत ठीक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है.
![कोविड अस्पताल डूंगरपुर डूंगरपुर न्यूज क्राइम न्यूज नवजात बच्ची ममला शर्मसार Mothering shame Newborn baby Crime news Dungarpur News Kovid Hospital Dungarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11571531_chi.jpg)
दरअसल, मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लान्ट के पास से बुधवार देर शाम को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने जाकर देखा तो मौके पर करीब दो दिन की एक नवजात बच्ची साड़ी में लिपटी हुई मिली. नवजात बच्ची को देखकर एक बार तो चिकित्साकर्मियों के होश उड़ गए. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बच्ची को सुरक्षित तरीके से वहां से लेकर मातृ शिशु अस्पताल लाया गया, जहां उसे गहन चिकित्सा इकाई के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टर्स बच्ची के स्वास्थ की निगरानी कर रहे हैं और उसकी तबियत ठीक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: नवजात शिशु को जन्म देने के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी है. इस पर पुलिस की ओर से मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रही है, किसी महिला ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसे ऑक्सीजन प्लांट के पास छोड़ दिया. लेकिन कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. इसलिए उसे सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं पुलिस बच्ची को छोड़कर जाने वालों की तलाश कर रही है.