ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर हुआ 364, एक्टिव केस 274

डूंगरपुर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार शाम आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 364 तक पंहुच गया है. वहीं, जिले में अब तक 90 मरीजों के ठीक होने के बाद एक्टिव केस 274 हैं. रविवार को ही 73 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

Dungarpur News, कोरोना पॉजिटिव केस
डूंगरपुर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:00 PM IST

डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. रविवार शाम आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 364 तक पंहुच गया है. वहीं, जिले में अब तक 90 मरीजों को ठीक होने के बाद एक्टिव केस 274 हैं. नए कोरोना मरीज आने के बाद चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है.

डूंगरपुर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

गौरतलब है कि शनिवार को 17 पॉजिटिव केस आए थे और रविवार को दूसरे दिन डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 272 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा.

पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज जिले के अलग-अलग जगहों से हैं. खेड़ा सामोर के 5 मरीज हैं. कतिसौर, मोवाई, पालदेवल और डोलवर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए केस आते ही चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग इलाकों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में बांटकर सर्वे शुरू करवागा.

बता दें कि डूंगरपुर जिले में प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ा बढ़कर 364 तक हो गया है. वहीं, रविवार को ही 73 मरीजों की रिपोर्ट लगातार 2 बार कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि इससे पहले 17 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी. ऐसे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 90 हो चुकी है. अब जिले में 274 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद छुट्टी कर दी जाएगी.

डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. रविवार शाम आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 364 तक पंहुच गया है. वहीं, जिले में अब तक 90 मरीजों को ठीक होने के बाद एक्टिव केस 274 हैं. नए कोरोना मरीज आने के बाद चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है.

डूंगरपुर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

गौरतलब है कि शनिवार को 17 पॉजिटिव केस आए थे और रविवार को दूसरे दिन डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 272 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा.

पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज जिले के अलग-अलग जगहों से हैं. खेड़ा सामोर के 5 मरीज हैं. कतिसौर, मोवाई, पालदेवल और डोलवर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए केस आते ही चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग इलाकों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में बांटकर सर्वे शुरू करवागा.

बता दें कि डूंगरपुर जिले में प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ा बढ़कर 364 तक हो गया है. वहीं, रविवार को ही 73 मरीजों की रिपोर्ट लगातार 2 बार कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि इससे पहले 17 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी. ऐसे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 90 हो चुकी है. अब जिले में 274 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद छुट्टी कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.