कुचामनसिटी: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को डीडवाना जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान वे मकराना के बोरावड़ पहुंची, जहां पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पत्नी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधन में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है.
वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने डीडवाना और नागौर जिले सहित पूरे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया. जिस डीडवाना व नागौर जिले के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर थे, उस नागौर को हमारी सरकार ने हिमालय का मीठा पानी पिलाया. पूरे प्रदेश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क बनाकर प्रमुख शहरों के साथ ही गांव ढाणियों को भी सड़कों से जोड़ा. हमारी सरकार ने आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए भामाशाह योजना चालू की. महिला सुरक्षा और किसान उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की.
इस अवसर पर वसुंधरा ने कहा कि भाजपा ही राजस्थान का चहुंमुखी विकास कर सकती है. इसलिए जनता ने 2023 में विकास विरोधी व जनविरोधी कांग्रेस सरकार को बदलकर प्रदेश की कमान फिर से भाजपा को सौंप दी है. अब प्रदेश फिर से प्रगति के पथ पर अग्रसित होगा और किसान, युवा, महिला, मजदूर, छात्र, बेरोजगार हर वर्ग को सम्मान से जीवनयापन करने का मौका मिलेगा. इस दौरान राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी, मंत्री मंजू बाघमार, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, डीडवाना विधायक यूनुस खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
इससे पूर्व वसुंधरा राजे ने खरनाल के सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन कर तेजाजी महाराज को नमन किया. इसके बाद वसुंधरा राजे डीडवाना विधानसभा के ग्राम छोटी खाटू पहुंची, जहां डीडवाना विधायक यूनुस खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का अभिनंदन किया. वहीं विधायक यूनुस खान ने वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाई.