उदयपुर: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दस साल बाद इस बार फिर से उदयपुर में होगा. समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को ही उदयपुर पहुंच गए. वे यहां दो दिन रुकेंगे. उदयपुर पहुंचते ही दोनों गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 'एट होम' कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कला, साहित्य एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मान पत्र दिए. साथ ही पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए.
इन्हें मिला पुलिस पदक : एट होम कार्यक्रम शनिवार को सहेलियों की बाड़ी में आयोजित हुआ. इसमें बांसवाड़ा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, पुलिस दूरसंचार अजमेर रेंज के तत्कालीन उपाधीक्षक व हाल एएसपी एसीबी जालौर वेदप्रकाश, सांचौर के तत्कालीन वृत्ताधिकारी व हाल एएसपी एसीबी जोधपुर मांगीलाल राठौड़, रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर के तत्कालीन आरआई व हाल उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार उदयपुर के अनिलकुमार रेवड़िया, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह को पुलिस पदक से नवाजा गया.
इसी प्रकार एसओजी जयपुर के तत्कालीन एसआई व हाल निरीक्षक झुंझुनू गोपालसिंह जांगिड़, मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह शेखावत, पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर के तत्कालीन प्लाटून कमाण्डर व हाल महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के कंपनी कमाण्डर हवासिंह, जिला विशेष शाखा जयपुर के सहायक उप निरीक्षक कल्याण सहाय शर्मा, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पुलिस निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा, जिला विशेष शाखा जयपुर ग्रामीण के सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल जाट, सीआईडी एसएसबी जयपुर के सहायक उप निरीक्षक पप्पू कुमावत, एमबीसी खेरवाड़ा के तत्कालीन कांस्टेबल नरेंद्रकुमार, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल छगनाराम तथा एसओजी यूनिट अजमेर के कांस्टेबल रामदेव को राज्यपाल ने पुलिस पदक से सम्मानित किया.
इनका भी हुआ सम्मान: इसी प्रकार विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जयपुर की डॉ मनीषा सिंह, जोधपुर के धर्मेंद्र विश्नोई, जोधपुर के मिथलेश श्रीवास्तव, उदयपुर की सुश्री सुनीता मीणा, जोधपुर के संस्कार सारस्वत तथा बाड़मेर के फकीरा खान को राज्यपाल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बनने जा रहा है. राज्यपाल बागड़े रविवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री एवं अतिविशिष्ट अतिथि भाग लेंगे.
शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पणः रविवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम से पहले सुबह 8.45 बजे नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्टेशन कमाण्डर की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किए जाएंगे. यहां देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सैनानियों व सैन्य जवानों को नमन किया जाएगा.
यहां होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह: मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह महाराणा भूपाल स्टेडियम में होगा. इसमें सुबह 9.30 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे. राज्यपाल के संबोधन उपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके पश्चात लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा. आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैंडवादन किया जाएगा. इसके पश्चात 6 विभागों और 11 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.