ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 2 हजार के पार - राजस्थान की खबर

डूंगरपुर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुई एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक दिन में 70 नए पॉजिटिव केस आये हैं. इसमें सर्वाधिक केस सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा भी 2 हजार को पार कर गया है..

डूंगरपुर की खबर राजस्थान की खबर डूंगरपुर में कोरोना केस कोरोना अपडेट न्यूज कोविड 19 न्यूज कोरोना के मामले News of dungarpur  Rajasthan news    Corona case in Dungarpur    Corona Update News  Kovid 19 News  Corona cases
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार से अधिक
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:37 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती एक महिला की मौत हो गईय. डूंगरपुर शहर के दर्जीवाड़ा निवासी महिला पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव के बाद निगेटिव हो चुकी थी. लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, जिस कारण उसका इलाज चल रहा था और शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में कोरोना के 108 नए केस, 1900 के करीब पहुंचा आंकड़ा

वहीं दूसरी ओर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शनिवार को दो रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 70 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि पहली रिपोर्ट में 53 पॉजिटिव केस आये थे, जिसमें सभी केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से थे. इसमें घोडापला गांव से एक साथ 38 पॉजिटिव केस आये हैं. इसके अलावा सागवाड़ा कस्बे से 5, ओबरी से 2, भीलूड़ा, जेठाणा, पादरड़ी बड़ी, घाटा का गांव, बासिया, पाड़वा, गांगड़तलाई, पादरा गांव से 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं.

इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट में आसपुर ब्लॉक से 17 नए पॉजिटीव केस आये हैं, जिसमें आसपुर कस्बे से 9, रीछा से 4, गोल और साबला से 2-2 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके साथ ही डूंगरपुर जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के आंकड़े को पार कर गया है. अब 2001 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती एक महिला की मौत हो गईय. डूंगरपुर शहर के दर्जीवाड़ा निवासी महिला पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव के बाद निगेटिव हो चुकी थी. लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, जिस कारण उसका इलाज चल रहा था और शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में कोरोना के 108 नए केस, 1900 के करीब पहुंचा आंकड़ा

वहीं दूसरी ओर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शनिवार को दो रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 70 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि पहली रिपोर्ट में 53 पॉजिटिव केस आये थे, जिसमें सभी केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से थे. इसमें घोडापला गांव से एक साथ 38 पॉजिटिव केस आये हैं. इसके अलावा सागवाड़ा कस्बे से 5, ओबरी से 2, भीलूड़ा, जेठाणा, पादरड़ी बड़ी, घाटा का गांव, बासिया, पाड़वा, गांगड़तलाई, पादरा गांव से 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं.

इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट में आसपुर ब्लॉक से 17 नए पॉजिटीव केस आये हैं, जिसमें आसपुर कस्बे से 9, रीछा से 4, गोल और साबला से 2-2 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके साथ ही डूंगरपुर जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के आंकड़े को पार कर गया है. अब 2001 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.