डूंगरपुर. पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें दिनभर जारी रही. वहीं शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन पोलिंग ऑफिसर ने 5 बजते ही गेट बंद कर दिए. ऐसे में जो लोग मतदान केंद्रों में पंहुच चुके थे, उनका मतदान जारी है और लोग अपने वोट के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. डूंगरपुर जिले में पहले चरण के तहत 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा में 168 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है.
डूंगरपुर जिले के चारो पंचायत समितियों में शाम 5 बजे तक औसत 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. सीमलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 73.35 प्रतिशत, बिछीवाड़ा में 59.13 प्रतिशत, डूंगरपुर में 67.69 प्रतिशत और सागवाड़ा में 64.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी होने से मतदान जारी है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
सेमलिया में वार्ड 3 के चुनाव अब कल
पंचायत समिति सागवाड़ा के ग्राम पंचायत सेमलिया में वार्ड संख्या 3 के चुनाव शुक्रवार को निरस्त कर दिए गए हैं. वार्ड 3 में बैलेट पेपर पर आवंटित चुनाव चिन्ह गलत छपने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनाव को निरस्त किया गया है. वार्ड 3 में उम्मीदवार सदाशिव भट्ट को ईंट का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था, लेकिन बैलेट पेपर के ईंट की जगह कढ़ाई का चुनाव चिन्ह छपा हुआ था.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण के लिए मतदान पूरा, कई सरपंच प्रत्याशी कर रहे जीत के दावे
इस पर उम्मीदवार ने आपत्ति जताई, लेकिन तब तक इस वार्ड में 72 वोट पड़ चुके थे. मामला सामने आने के बाद वार्ड 3 के पंच का चुनाव निरस्त कर दिया गया. अब इस वार्ड का चुनाव कल यानी 18 जनवरी को होगा. वहीं पंचायत में उपसरपंच का चुनाव 19 जनवरी को होगा.