डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोड़वाड़ा गांव में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते खलिहान में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग से करीब 60 गेंहू बोरी जलकर ख़ाक हो गया. वहीं फसल जलने से किसान चिंतित है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोड़वाड़ा गांव के किसान रमेश खराड़ी ने अपने खेत से गेंहू की फसल काटकर खलिहान में रखी हुई थी, जिसे थ्रेसर मशीन से गेंहू निकालना था. मंगलवार शाम के समय खलिहान के पास ही स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ. जिससे खलिहान में आग लग गई. आग ने खलिहान में रखी गेंहू की फसल को भी चपेट में ले लिया.
पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
इधर, आग की लपटें देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन आग से करीब 60 बोरी गेंहू की फसल जलकर ख़ाक हो गई. वहीं गेंहू की फसल जल जाने के कारण किसान फूट फूटकर रोने लगा. किसान की चिंता साफ दिखाई दे रही है. बता दें कि गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही जंगल या फसल में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं. वही शॉर्ट सर्किट से भी कई घटनाएं हो रही हैं.