डूंगरपुर. जिले की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार पर पथराव कर लूटपाट के मामले का 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 3 बाइकें भी जब्त की है.
सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 26 जून की रात को बलवाड़ा निवासी दो युवक अपनी कार से सागवाड़ा जा रहे थे. इस दौरान शंकर घाटी में 2 बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने कार पर पथराव कर कार को रोका और कार सवार से मारपीट करते हुए उनसे 55 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
जांच के दौरान सदर थाना पुलिस को सरकन कोपचा निवासी कुछ युवकों पर संदेह हुआ, जिस पर पुलिस ने जीवा रोत निवासी सरकण कोपचा को हिरासत में लिया और उसके साथ एक नाबालिग को निरुद्ध कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामले में सांसद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- राजस्थान सरकार का काम अपराधियों को संरक्षण देना
इसके बाद पुलिस ने मामले में महिपाल रोत, चंद्रेश रोत, दिनेश रोत, जीतू उर्फ जितेंद्र रोत और राहुल रोत मीणा निवासी सरकण कोपचा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 बाइक भी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ओर भी कई वारदाते खुलने की संभावना है.