डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है और यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. इसमें सबसे बड़ा आंकड़ा कोरोना के हॉट स्पॉट सागवाड़ा ब्लॉक से है.
सागवाड़ा से 106 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो सागवाड़ा कस्बे सहित आसपास के गांवों से है. इसके अलावा सीमलवाड़ा से 40, आसपुर से 42, कोविड ओपीडी से 26, डूंगरपूर से 41 और बिछीवाड़ा से 50 पॉजिटिव केस आए है. इसमे से अधिकतर केस ग्रामीण क्षेत्रों से भी है, ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है.
पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद
दूसरी ओर कोरोना की वजह से शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है. जिले में पिछले 13 दिनों के आंकड़ों पर गौर करे तो 2209 पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है. जबकि करीब 12 से लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई है. इधर कोरोना से मौत से आंकड़े को कम करने के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग वेक्सिनेशन पर जोर दे रहा है, लेकिन फिर भी पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.