ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 25 हजार लीटर अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त, जांच में जुटी पुलिस - अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त

डूंगरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चीखली-सालेड़ा मार्ग पर डीजल से भरा एक अवैध टैंकर पकड़ा है. टैंकर में करीब 25 हजार डीजल भरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Illegal diesel-filled tanker seized, अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त
अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:35 PM IST

डूंगरपुर. जिले की कुंआ थाना पुलिस ने चीखली-सालेड़ा मार्ग पर डीजल से भरा एक अवैध टैंकर पकड़ा है. टैंकर में करीब 25 हजार डीजल भरा हुआ है. डीजल परिवहन संबंधी को दस्तावेज टैंकर संचालक के पास नहीं थे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त

कुंआ थाना पुलिस के अनुसार चिखली से सालेड़ा मार्ग के नयागांव में अवैध डीजल से भरा एक टैंकर की सूचना मिली थी. जानकारी पर चिखली चौकी प्रभारी चेतनलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक से पूछताछ की, तो पूछताछ में चालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. वहीं चालक के पास डीजल परिवहन संबंधी कागजात भी नहीं मिले, जिस पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.

पढ़ें- केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि उक्त डीजल को टामटिया से भरकर सालेड़ा ले जाना बताया है. टैंकर में करीब 25 हजार लीटर डीजल भरा होना सामने आया. फिलहाल पुलिस ने रसद विभाग को मामले से अवगत कराया है. बता दें कि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. वहीं जिले में कई जगहों पर अवैध तरीके से पैट्रोल और डीजल का कारोबार भी होता है. पेट्रोलियम पदार्थ में मिलावट का भी खेल भी जोरों से होता है. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

डूंगरपुर. जिले की कुंआ थाना पुलिस ने चीखली-सालेड़ा मार्ग पर डीजल से भरा एक अवैध टैंकर पकड़ा है. टैंकर में करीब 25 हजार डीजल भरा हुआ है. डीजल परिवहन संबंधी को दस्तावेज टैंकर संचालक के पास नहीं थे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त

कुंआ थाना पुलिस के अनुसार चिखली से सालेड़ा मार्ग के नयागांव में अवैध डीजल से भरा एक टैंकर की सूचना मिली थी. जानकारी पर चिखली चौकी प्रभारी चेतनलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक से पूछताछ की, तो पूछताछ में चालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. वहीं चालक के पास डीजल परिवहन संबंधी कागजात भी नहीं मिले, जिस पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.

पढ़ें- केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि उक्त डीजल को टामटिया से भरकर सालेड़ा ले जाना बताया है. टैंकर में करीब 25 हजार लीटर डीजल भरा होना सामने आया. फिलहाल पुलिस ने रसद विभाग को मामले से अवगत कराया है. बता दें कि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. वहीं जिले में कई जगहों पर अवैध तरीके से पैट्रोल और डीजल का कारोबार भी होता है. पेट्रोलियम पदार्थ में मिलावट का भी खेल भी जोरों से होता है. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.