ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बुधवार को सामने आए 18 नए कोरोना मरीज, 677 पर पहुंचा आंकड़ा

डूंगरपुर में बुधवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 2 रिटायर्ड डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 677 पर पंहुच गया है.

डूंगरपुर में कोरोना मरीज, Dungarpur News
डूंगरपुर में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:28 AM IST

डूंगरपुर. जिले में बुधवार को 2 रिटायर्ड डॉक्टर सहित 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें एक मरीज डूंगरपुर शहर का रहने वाला हैं. वहीं, 17 मरीज सागवाड़ा क्षेत्र के हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 677 पर पंहुच गया है.

पढ़ें: स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के

गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले में रोजाना कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. अब आम लोगों के साथ ही डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार शाम को 35 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 17 कोरोना पॉजिटीव केस मिले. वहीं, इससे पहले आई एक रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. इस तरह शाम को आई 2 रिपोर्ट में कुल 18 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इनमें डूंगरपुर शहर से एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और सागवाड़ा में रिटायर्ड डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ें: SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

डूंगरपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर कॉलोनी निवासी एक रिटायर्ड डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. डॉक्टर शहर में प्रतापनगर कॉलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में रोजाना मरीजों की जांच करते हैं. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग उनके द्वारा पिछले दिनों जांच किए गए मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहा है. इसके अलावा सागवाड़ा से 17 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक रिटायर्ड शिशु रोग विशेषज्ञ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इन डॉक्टर की ओर से भी निजी क्लीनिक में मरीजों की जांच की जाती थी. डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि भीलूड़ा गांव से एक महिला और उसका एक साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह दिवड़ा बड़ा से 7 साल के बच्चे सहित 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.

भारत में 19 लाख से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 19 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार को देशभर में कोरोना के 52,509 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन कोरोना के 50,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 857 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी के कारण देश में अब तक 39,795 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 12,82,215 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.

डूंगरपुर. जिले में बुधवार को 2 रिटायर्ड डॉक्टर सहित 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें एक मरीज डूंगरपुर शहर का रहने वाला हैं. वहीं, 17 मरीज सागवाड़ा क्षेत्र के हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 677 पर पंहुच गया है.

पढ़ें: स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के

गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले में रोजाना कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. अब आम लोगों के साथ ही डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार शाम को 35 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 17 कोरोना पॉजिटीव केस मिले. वहीं, इससे पहले आई एक रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. इस तरह शाम को आई 2 रिपोर्ट में कुल 18 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इनमें डूंगरपुर शहर से एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और सागवाड़ा में रिटायर्ड डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ें: SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

डूंगरपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर कॉलोनी निवासी एक रिटायर्ड डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. डॉक्टर शहर में प्रतापनगर कॉलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में रोजाना मरीजों की जांच करते हैं. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग उनके द्वारा पिछले दिनों जांच किए गए मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहा है. इसके अलावा सागवाड़ा से 17 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक रिटायर्ड शिशु रोग विशेषज्ञ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इन डॉक्टर की ओर से भी निजी क्लीनिक में मरीजों की जांच की जाती थी. डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि भीलूड़ा गांव से एक महिला और उसका एक साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह दिवड़ा बड़ा से 7 साल के बच्चे सहित 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.

भारत में 19 लाख से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 19 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार को देशभर में कोरोना के 52,509 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन कोरोना के 50,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 857 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी के कारण देश में अब तक 39,795 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 12,82,215 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.