डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा बन चुका है. जिससे कई लोगों की मौत हो रही है. वहीं, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 16 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें से 5 मरीजों की मौत रात के समय और इसके बाद 11 मरीजों की मौत रविवार को दिन में हुई है.
इसमें से अधिकतर मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण के साथ ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हुई है. बता दें कि शहर के घांटी मोहल्ले से 2 महिला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1 और राजपुर घांटी से 1 मरीज की मौत हुई है.
पढ़ें: कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...
इसके अलावा डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 201 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जो डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपूर, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा के गांवो से आए हैं.
वहीं रविवार को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी कम रही. केवल 20 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इधर जिले में 2526 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं और चिकित्सा विभाग की ओर से उनकी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां दी जा रही है.
मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के निजी सचिव डूंगरपूर निवासी चिराग पंचाल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ...
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के निजी सचिव डूंगरपूर निवासी चिराग पंचाल ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं. डूंगरपूर जिले के भीलूड़ा गांव में निजी सचिव चिराग पंचाल ने अपने ताऊजी स्व. गणेश पंचाल की स्मृति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर और ऑक्सीमीटर हेल्प फाउंडेशन भालूड़ा के माध्यम से भेट किए हैं. भीलूड़ा पंचायत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में चिराग पंचाल ने 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 सिलेंडर और 2 ऑक्सीमीटर भेट किए हैं.