डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. इन दिनों जिले का सागवाड़ा ब्लॉक कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. इसी क्षेत्र कोरोना के रोजाना नए मामले आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से गुरुवार सुबह पहली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 238 सैंपल की रिपोर्ट में से 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सागवाड़ा क्षेत्र से है. इसमें सबसे ज्यादा 11 पॉजिटिव मरीज सागवाड़ा शहर से है. वहीं, 5 मरीज एक ही गांव मांडव से आए हैं.
रिपोर्ट में मुताबिक सागवाड़ा से पॉजिटिव आए 11 में से 5 महिलाएं और 6 पुरुष है. जिसमें एक 60 साल की बुजुर्ग महिला और एक 70 और 59 साल का बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा 7 और 8 साल के बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसी तरह मांडव से 5 पॉजिटिव में से 2 महिलाए और 3 पुरुष कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसमें एक 66 साल का पुरुष और 62 साल की बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउन नियमों को लेकर जनता में अब भी भ्रम, जागरूकता की है आवश्यकता
अब इन मरीजों को सागवाड़ा के माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. चिकित्सा टीमें कोरोना मरीजो के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. बता दें कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 775 तक पहुंच गया है.