धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में (Youth Found dead in Dholpur) हत्या की गुत्थी सुलझा दी. हत्या के मामले का खुलासा करने पर जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के साथ बसई नवाब चौकी प्रभारी राजवीर मीणा और कांस्टेबल लोकेंद्र को सम्मानित किया है. पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को जारोली माइनर के पास लूध पुरा गांव के रहने वाले शिव कुमार (22) का शव संदिग्ध हालत में मिला था. जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी. शिव कुमार बसई नवाब कस्बे में निजी क्लीनिक पर काम करता था. बसई नवाब चौकी प्रभारी राजवीर मीणा और कांस्टेबल लोकेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला और पुरुष ने मिलकर युवक की लोहे के सरियों से हमला कर कत्ल किया है.
जांच में सामने आया कि युवक शिव कुमार का उसी की गांव की एक युवती आरती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन इसी वर्ष 11 जून को युवती की शादी पास के ही गांव में जैनेंद्र से कर दी गई थी. शादी के बाद भी युवक युवती से फोन पर बातें करता था. इसका पता युवती के पति को चल गया. जैनेंद्र ने पत्नी आरती पर दबाव देकर उसके प्रेमी शिव कुमार की हत्या की साजिश रची.
5 अगस्त को पति-पत्नी दोनों जरौली माइनर पर पहुंच गए. जहां आरती ने प्रेमी शिव कुमार को फोन कर बुला लिया. झाड़ियों में सुनसान स्थान पर ले जाकर आरती और उसके पति ने युवक के सिर पर सरिए से हमले किए. जिससे उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया शनिवार देर शाम को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.