धौलपुर. रविवार देर रात शादी समारोह के लगन टीका कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान 23 वर्षीय युवक की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो (Firing in marriage in Dholpur) गई. घटना से पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव पुरैनी का पुरा में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. शादी समारोह के कार्यक्रम के दौरान लगन टीके की रस्म अदा की जा रही थी. वधू पक्ष द्वारा वर को फलदान किया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी. फायरिंग होने पर गोली पास में खड़े 23 वर्षीय अशोक को लग गई. घटना पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया. गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: सैनिक सम्मान में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान 1 बच्चे की मौत, एक गंभीर घायल
युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन जिला अस्पताल पर ही दहाड़े मारने लगे. घटना की सूचना स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया प्रथम दृष्टया हर्ष फायरिंग से गोली लगने पर मौत होना प्रतीत हो रहा है. घटना के हर पहलू पर पुलिस द्वारा जांच कर रही है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.