धौलपुर. रेलवे स्टेशन के नजदीक कॉलेज फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. मृतक की उम्र करीब 25 साल है. युवक की बॉडी कई जगह से कट चुकी है. जीआरपी रेलवे पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है.
कोतवाली थाना इलाके में बुधवार सुबह कॉलेज रेलवे फाटक के पास एक युवक की कटी हुई हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना रेलवे जीआरपी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मौका मुआयना किया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि लाश की पहचान अनीश के रूप में हुई है.
पढ़ेंः चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में युवती का बैलेंस बिगड़ा, फिर..
मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. उन्होंने बताया घटना से परिजनों को अवगत करा दिया. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक जांच में युवक के ट्रेन से गिरने पर मौत होना प्रतीत हो रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अनीश की रेलवे ट्रैक पर गिरने से मौत हुई है. पुलिस का मानना है कि यह हादसा संभावना बीती रात का है. दुर्घटना में युवक की बॉडी के चिथड़े उड़ गए.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में चलती ट्रेन से अलग हुई बोगियां, जानें फिर क्या हुआ ?