ETV Bharat / state

दबंगों के सामने प्लॉट खरीदने पर मारपीट का आरोप, युवक को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज - प्लॉट खरीदने पर मारपीट का आरोप

निहाल गंज थाना क्षेत्र की लीला विहार कॉलोनी में एक परिवार के साथ दबंगों के सामने प्लॉट खरीदने पर मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक के साथ पत्थरों से बेरहमी से मारपीट की गई है. पुलिस ने आनन-फानन में मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन हमलावर आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. युवक का जयपुर में उपचार किया जा रहा है.

Young man was brutally beaten up
पुलिस की कार्यशैली को लेकर शिकायत
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 8:00 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला (Young Man Was Brutally Beaten Up) सामने आया है. निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमे पीड़ित नीरज कुमार रजक पुत्र करन सिंह रजक निवासी लीला विहार कॉलोनी ने बताया कि उसने अपनी बहन शांति देवी के लिए एक प्लॉट खरीदा है. उसी को लेकर पड़ोस के ही दबंग अपनी दबंगई दिखाते हुए कहा कि तुम हमारे बगल में प्लॉट नहीं ले सकते. तमाम प्रकार से अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे.

इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी दबंगई दिखाते हुए नरेश पोसवाल थाना प्रभारी कोलारी से बसई नवाब चौकी पर बुलवाकर (Accused of Assault on Buying Plot) डराया धमकाया और प्लॉट ना खरीदने को लेकर दबाव बनाया. रिपोर्ट में बताया कि लीला विहार कॉलोनी के पार्क में 27 अगस्त को जब नीरज कुमार रजक सुबह टहलने के लिए गया तो चार से पांच लोगों ने हमला बोल दिया और लाठी-डंडों, पत्थरों से पैरों को चकनाचूर कर दिया, जिससे नीरज रजक बुरी तरह घायल होकर पार्क में गिर गया.

पढ़ें : भाई ने किया बहन से छेड़छाड़ का विरोध, दबंगों ने रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा

जैसे ही सूचना घरवालों को लगी तो घरवाले उसे आनन-फानन में उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां घायल की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. लेकिन हमलावर अभी तक फरार हैं. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पीड़ित परिवार ने एसपी को पुलिस की कार्यशैली को लेकर (Question on Dholpur Police) शिकायत पत्र दिया है.

पुलिस ने क्या कहा ? : प्रकरण को लेकर निहाल गंज थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर किया गया है. मुकदमा की जांच सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है. घायल का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला (Young Man Was Brutally Beaten Up) सामने आया है. निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमे पीड़ित नीरज कुमार रजक पुत्र करन सिंह रजक निवासी लीला विहार कॉलोनी ने बताया कि उसने अपनी बहन शांति देवी के लिए एक प्लॉट खरीदा है. उसी को लेकर पड़ोस के ही दबंग अपनी दबंगई दिखाते हुए कहा कि तुम हमारे बगल में प्लॉट नहीं ले सकते. तमाम प्रकार से अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे.

इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी दबंगई दिखाते हुए नरेश पोसवाल थाना प्रभारी कोलारी से बसई नवाब चौकी पर बुलवाकर (Accused of Assault on Buying Plot) डराया धमकाया और प्लॉट ना खरीदने को लेकर दबाव बनाया. रिपोर्ट में बताया कि लीला विहार कॉलोनी के पार्क में 27 अगस्त को जब नीरज कुमार रजक सुबह टहलने के लिए गया तो चार से पांच लोगों ने हमला बोल दिया और लाठी-डंडों, पत्थरों से पैरों को चकनाचूर कर दिया, जिससे नीरज रजक बुरी तरह घायल होकर पार्क में गिर गया.

पढ़ें : भाई ने किया बहन से छेड़छाड़ का विरोध, दबंगों ने रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा

जैसे ही सूचना घरवालों को लगी तो घरवाले उसे आनन-फानन में उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां घायल की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. लेकिन हमलावर अभी तक फरार हैं. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पीड़ित परिवार ने एसपी को पुलिस की कार्यशैली को लेकर (Question on Dholpur Police) शिकायत पत्र दिया है.

पुलिस ने क्या कहा ? : प्रकरण को लेकर निहाल गंज थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर किया गया है. मुकदमा की जांच सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है. घायल का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.