धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरा मदारी में 30 वर्षीय युवक गेहूं की फसल काटते वक्त हाईटेंशन लाइन ऊपर गिरने से करंट की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे हुए युवक को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की खबर परिजनों ने स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया.
पढे़ं: खुलासा: लोकप्रियता पाने के लिए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने किया था टिकैत के काफिले पर हमला
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना इलाके के गांव पुरा मदारी निवासी 30 वर्षीय युवक राहुल खेतों में गेहूं की फसल काट रहा था. लेकिन ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार स्पॉर्किंग होकर युवक के ऊपर गिर गया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. खेतों पर आस-पास काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर हाईटेंशन लाइन को युवक से पृथक किया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया. लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की खबर परिजनों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया. उधर परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के झूलते तार पिछले लंबे समय से हादसे का सबब बन रहे थे. जिसकी शिकायत डिस्कॉम के अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों ने शिकायत की तरफ ध्यान नहीं दिया और बड़ा हादसा घटित हो गया. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.