धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार को तहसील कार्यालय के पास खासा अखाड़े में रियासत काल से प्रसिद्ध अंतरराज्यीय चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. दंगल का शुरूआत मेला मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राहुल मित्तल ने भूमि पूजन कर किया गया.
पहलवानों दिखाया दमखम
इस दंगल में कई राज्यों से आए छोटे-बड़े पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल कार्यक्रम में शुरुआती कुश्ती लड्डुओं से प्रारंभ हुई जो धीरे-धीरे 50, 100, 200, 500, 1000, 5000 और आखिरी कुश्ती 51,000 रुपए की संपन्न हुई. दंगल में कुल दो दर्जन से मैच खेले गए. दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के महिला-पुरुष पहलवानों ने भाग लिया.
महिला पहलवानों ने भी दांव-पेच दिखाए
आयोजित कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपने दांव-पेच दिखा दर्शकों को खूब रोमांचित किया. कार्यक्रम में धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने भी शिरकत की. दोनों ही अधिकारियों ने दंगल में होने वाली कुश्ती का लुफ्त उठाते हुए तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया.
पढ़ेंः धौलपुर: बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत, महिला की हालत गंभीर
दंगल की कला वाकिफ
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजाखेड़ा की जमीन से उनका बचपन से ही गहरा लगाव है, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजाखेड़ा में ही रहकर प्राप्त की है और वह कुश्ती दंगल की कला से भी बखूबी वाकिफ हैं.
युवाओं को दिया संदेश
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि कुश्ती एक पारंपरिक खेल है जो युवाओं के शरीर को हष्ट पुष्ट रखने के साथ ही उन्हें इस क्षेत्र में अपना और अपने देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाने का मौका देती है. दंगल में राजाखेड़ा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर के साथ जिले भर के करीब आधा दर्जन पुलिस थानों के थानाधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ दंगल की व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा.
दर्शकों को किया रोमांचित
दंगल में आखिरी कुश्ती 51000 रुपए की सोनीपत हरियाणा निवासी पहलवान मोनू करानीया और रामेश्वर पहलवान निवासी हाथरस के बीच कराई गई. दोनों पहलवानों ने अपने दांव-पेच से दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों दर्शकों को रोमांचित कर दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. हरियाणा पुलिस में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पहलवान मोनू करानीया ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान रामेश्वर निवासी हाथरस को कुछ ही देर में धूल चटा कर दंगल की आखिरी कुश्ती का खिताब अपने नाम कर लिया.
कुश्ती का समापन
दंगल की आखिरी कुश्ती के समापन के बाद दर्शकों में आखिरी कुश्ती के विजेता पहलवान मोनू करानिया के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इसके बाद विजेता पहलवान को नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी राहुल मित्तल ने साफा पहनाकर ईनाम की राशि भेंट कर सम्मानित किया. आयोजित दंगल में रैफरी की भूमिका निभाने वालों में राजाखेड़ा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, चरण सिंह, बैजनाथ सिंह, पप्पू भट्टा वाले, कैलाशचंद चिहार, प्रमोद पहलवान जरगा वाले, राम भरोसी और अफसर पठान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.