धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब कॉलेज रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. ट्रेन से कटकर महिला की मौत की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
वहीं विवाहिता की शादी को 5 साल होने की वजह से जीआरपी चौकी पुलिस ने एसडीएम को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
वहीं एसडीएम भंवरलाल ने बताया कि महिला सुष्मिता यादव पत्नी अमित यादव इटावा की रहने वाली है. जिसकी शादी 5 वर्ष पहले धौलपुर के युवक अमित के साथ हुई थी. महिला के ससुराल पक्ष के मुताबिक वह देर रात को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी. जिसका शव रेलवे ट्रैक पर कॉलेज फाटक के पास मिले होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. एसडीएम भंवरलाल ने कहा कि घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दे दी है. पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीहर पक्ष की तरफ से जैसी तहरीर प्राप्त होगी. उसी के मुताबिक कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.