बाड़ी (धौलपुर). बाइक से गश खाकर गिरने से एक महिला की मौत हो गई. घटना जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की है. करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 B पर यह हादसा हुआ. महिला की गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस ने महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी शबाना कई दिनों से बीमार थी. शबाना का धौलपुर में इलाज चल रहा था. गुरुवार को शबाना अपने बेटे के साथ डॉक्टर के पास धौलपुर गई थी. वापस लौटते समय बाइक पर बैठे-बैठे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवारजनों ने पुलिस में शुक्रवार को तहरीर रिपोर्ट दी.
पढ़ें: सिरोही: दूध का टैंकर पलटने से दो की मौत, 1 घायल
पुलिस ने बताया कि उनके पास मृतक महिला के घर वालों की तरफ से तहरीर रिपोर्ट आई है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों से बात करके बिना पोस्टमार्टम के ही शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
दूध का टैंकर पलटने से दो की मौत
सिरोही से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है. हादसा दूध से भरे एक टैंकर के पलटने का कारण हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. नेशनल हाईवे- 62 पर गुरुवार देर रात हादसा हुआ है. बता दें कि आबूरोड से होते हुए पाली की ओर दूध से भरा एक टैंकर जा रहा था. टैंकर सिरोही से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 62 पर एक खाई में पलट गया, जो करीब 40 फीट गहरी है. फिलहाल, सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर ही पहुंची और रेस्क्यू कर दो मृतक व्यक्तियों के शव को बाहर निकाला और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया.