ETV Bharat / state

धौलपुर में कोहरे की दी दस्तक, लोगों का जनजीवन बेहाल - घने कोहरे ने दी दस्तक

प्रदेश में लगातार सर्दी का सितम जारी है. धौलपुर में भी गुरुवार की सुबह घने कोहरे ने दस्तक दी, जिसके कारण लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी काफी असर देखा गया. दिन के समय में भी कार चालक गाड़ियों की हेड लाइटों का सहारा लेकर ड्राइविंग करते दिखाई दिए.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
धौलपुर में घने कोहने ने दी दस्तक
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:51 PM IST

धौलपुर. जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. गुरुवार सुबह से ही घने कोहरे ने दस्तक दे दी. घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया. शहर के सड़क मार्ग और बाजारों में 11 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा. हाइवे पर वाहन चालक गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए.

धौलपुर में घने कोहने ने दी दस्तक

इसके साथ ही आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्य जीवों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हुई. सूर्य भगवान के लोगों को दर्शन दुर्लभ हो गए. पाले और कड़ाके की सर्दी से गेहूं फसल में फायदा माना जा रहा है. वहीं सरसों और आलू फसल में हानि बताई जा रही है. शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया. अधिकांश लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए.

पिछले 4 दिनों से जिले में सर्दी का भारी असर देखा जा रहा है. 3 दिन से लगातार पाला पड़ रहा था. गुरुवार को जिले में घने कोहरे ने दस्तक दी. वातावरण में पूरी तरह से धुंध छा गई. 20 मीटर की दूरी तक दिखाई देना भी बंद हो गया. शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. शीत लहर और कड़ाके की सर्दी ने लोगों के जनजीवन को बेहाल कर दिया.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
धौलपुर में गिर रहा कोहरा

पढ़ें- धौलपुर: मोबाइल चोरों की बीच बाजार जमकर धुनाई

वहीं, रवि फसल की दृष्टि से सर्दी फायदेमंद और हानिकारक भी मानी जा रही है. गेहूं फसल में घना कोहरा और सर्दी काफी लाभदायक है. सरसों और आलू फसल में इससे नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. शहर से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, करौली-धौलपुर हाईवे और धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. वाहन चालक सड़कों पर हेड लाइट को जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए. सर्द हवाओं ने बच्चे, युवा, बुजुर्ग और अधेड़ सभी को बेहाल कर दिया. कड़ाके की सर्दी से तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी का असर और अधिक देखा जाएगा. फिलहाल, गुरुवार को कड़ाके की सर्दी ने आमजन के जनजीवन को प्रभावित किया है.

धौलपुर. जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. गुरुवार सुबह से ही घने कोहरे ने दस्तक दे दी. घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया. शहर के सड़क मार्ग और बाजारों में 11 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा. हाइवे पर वाहन चालक गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए.

धौलपुर में घने कोहने ने दी दस्तक

इसके साथ ही आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्य जीवों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हुई. सूर्य भगवान के लोगों को दर्शन दुर्लभ हो गए. पाले और कड़ाके की सर्दी से गेहूं फसल में फायदा माना जा रहा है. वहीं सरसों और आलू फसल में हानि बताई जा रही है. शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया. अधिकांश लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए.

पिछले 4 दिनों से जिले में सर्दी का भारी असर देखा जा रहा है. 3 दिन से लगातार पाला पड़ रहा था. गुरुवार को जिले में घने कोहरे ने दस्तक दी. वातावरण में पूरी तरह से धुंध छा गई. 20 मीटर की दूरी तक दिखाई देना भी बंद हो गया. शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. शीत लहर और कड़ाके की सर्दी ने लोगों के जनजीवन को बेहाल कर दिया.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
धौलपुर में गिर रहा कोहरा

पढ़ें- धौलपुर: मोबाइल चोरों की बीच बाजार जमकर धुनाई

वहीं, रवि फसल की दृष्टि से सर्दी फायदेमंद और हानिकारक भी मानी जा रही है. गेहूं फसल में घना कोहरा और सर्दी काफी लाभदायक है. सरसों और आलू फसल में इससे नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. शहर से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, करौली-धौलपुर हाईवे और धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. वाहन चालक सड़कों पर हेड लाइट को जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए. सर्द हवाओं ने बच्चे, युवा, बुजुर्ग और अधेड़ सभी को बेहाल कर दिया. कड़ाके की सर्दी से तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी का असर और अधिक देखा जाएगा. फिलहाल, गुरुवार को कड़ाके की सर्दी ने आमजन के जनजीवन को प्रभावित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.