ETV Bharat / state

धौलपुर : रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जानवर जरख, दहशत से घरों में बंद हुए लोग - जरख न्यूज

शहर की शारदा विहार कॉलोनी में जंगलों की तरफ से घूमते हुए जंगली जानवर जरख घुस गया. रिहायशी इलाके में खंडहरनुमा मकान में जरख घुसने की खबर जैसे ही कॉलोनी वासियों को हुई तो हड़कंप मच गया.

wild animal jarakh, jarakh news, jarakh in dholpur,  dholpur news, जंगली जानवर जरख, जरख न्यूज, धौलपुर में जरख
जंगली जानवर जरख
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:59 PM IST

धौलपुर. जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर के निहालगंज थाना इलाके की शारदा विहार कॉलोनी में जंगली जानवर जरख घुसने से कॉलोनी वासियों में दहशत फैल गई. कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जंगली जानवर जरख

जंगली जानवर जरख घुसने से ड़रे हुए कॉलोनीवासियों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. स्थानीय कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगली जानवर जरख को कब्जे में लिया, जिसे वन विभाग द्वारा जंगलों में छोड़ा जाएगा.

दरअसल, पूरा वाकया यूं घटित हुआ कि सोमवार को शहर की शारदा विहार कॉलोनी में जंगलों की तरफ से घूमते हुए जंगली जानवर जरख घुस गया. रिहायशी इलाके में खंडहरनुमा मकान में जरख घुसने की खबर जैसे ही कॉलोनी वासियों को हुई तो हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलोनी वासियों ने मकानों के दरवाजे बंद कर महिला एवं बच्चों को सुरक्षित किया.

पढें- अलवर: खेत में चारा लेने गई महिला को जहरीले जानवर ने काटा, इलाज के दौरान मौत

खंडहर नुमा मकान में घुसा जरख जोर-जोर से दहाड़े भी मारने लगा. जिसे सुनकर लोगों की रूह कांपने लगी. स्थानीय कॉलोनी वासियों ने जंगली जानवर रिहायशी आबादी में घुसने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम तमाम उपकरण लेकर मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगली जानवर जरख को पिंजरे के अंदर रेस्क्यू कर लिया. लेकिन रेस्क्यू करने के दौरान जंगली जानवर को मामूली चोटें भी आई हैं.

वन विभाग के कर्मचारी बंगाली बाबू ने बताया कि सावधानीपूर्वक जरख को पिंजरे के अंदर रेस्क्यू कर लिया गया. जिसका उपचार करवाकर वन विहार के जंगलों में छोड़ा जाएगा. उधर रेस्क्यू होने के बाद कॉलोनी वासियों ने बड़ी राहत की सांस ली है.

धौलपुर. जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर के निहालगंज थाना इलाके की शारदा विहार कॉलोनी में जंगली जानवर जरख घुसने से कॉलोनी वासियों में दहशत फैल गई. कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जंगली जानवर जरख

जंगली जानवर जरख घुसने से ड़रे हुए कॉलोनीवासियों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. स्थानीय कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगली जानवर जरख को कब्जे में लिया, जिसे वन विभाग द्वारा जंगलों में छोड़ा जाएगा.

दरअसल, पूरा वाकया यूं घटित हुआ कि सोमवार को शहर की शारदा विहार कॉलोनी में जंगलों की तरफ से घूमते हुए जंगली जानवर जरख घुस गया. रिहायशी इलाके में खंडहरनुमा मकान में जरख घुसने की खबर जैसे ही कॉलोनी वासियों को हुई तो हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलोनी वासियों ने मकानों के दरवाजे बंद कर महिला एवं बच्चों को सुरक्षित किया.

पढें- अलवर: खेत में चारा लेने गई महिला को जहरीले जानवर ने काटा, इलाज के दौरान मौत

खंडहर नुमा मकान में घुसा जरख जोर-जोर से दहाड़े भी मारने लगा. जिसे सुनकर लोगों की रूह कांपने लगी. स्थानीय कॉलोनी वासियों ने जंगली जानवर रिहायशी आबादी में घुसने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम तमाम उपकरण लेकर मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगली जानवर जरख को पिंजरे के अंदर रेस्क्यू कर लिया. लेकिन रेस्क्यू करने के दौरान जंगली जानवर को मामूली चोटें भी आई हैं.

वन विभाग के कर्मचारी बंगाली बाबू ने बताया कि सावधानीपूर्वक जरख को पिंजरे के अंदर रेस्क्यू कर लिया गया. जिसका उपचार करवाकर वन विहार के जंगलों में छोड़ा जाएगा. उधर रेस्क्यू होने के बाद कॉलोनी वासियों ने बड़ी राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.