ETV Bharat / state

खेत से लौट रहे दो लोगों पर जंगली जानवर ने किया हमला, वन विभाग की टीम ने जताई लेपर्ड की आशंका

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम एक जंगली जानवर ने दो लोगों पर हमला (Wild animal attacked two people in Dholpur) कर दिया. हमले में एक की हालत गंभीर है. वन विभाग की टीम ने मौके से जंगली जानवर के पग मार्ग चिह्नित किए हैं, जिनसे लेपर्ड होने की आशंका जताई जा रही है.

खेत से लौट रहे दो लोगों पर जंगली जानवर ने किया हमला
खेत से लौट रहे दो लोगों पर जंगली जानवर ने किया हमला
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:54 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की सिंघावली ग्राम पंचायत के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम खेत से घर लौट रहे (Wild animal attacked two people in Dholpur) दो लोगों पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बचाया. घायलों को इलाज के लिए राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम खेत से अपने घर लौट रहे मोतीराम (50) पुत्र अतराज और कृष्णा (18) पुत्र जगदीश पर एक जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों ने शोरगुल कर जंगली जानवर को भगाया और दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. घायल मोतीराम की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें. Kota panther attack: 4 लोगों को घायल करने के बाद पकड़ा गया पैंथर

घटना की सूचना पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से जंगली जानवर के पग मार्क चिह्नित किए हैं. सहायक वनपाल भोलाराम ने बताया कि मौके पर मिले पग मार्ग के अनुसार प्रथम दृष्टया लेपर्ड की होने की बात सामने आई है. मौके पर वन विभाग की टीम सर्च कर रही है, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अभियान रोक दिया गया है. सोमवार सुबह फिर से जंगली जानवर की सर्चिंग की जाएगी.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की सिंघावली ग्राम पंचायत के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम खेत से घर लौट रहे (Wild animal attacked two people in Dholpur) दो लोगों पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बचाया. घायलों को इलाज के लिए राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम खेत से अपने घर लौट रहे मोतीराम (50) पुत्र अतराज और कृष्णा (18) पुत्र जगदीश पर एक जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों ने शोरगुल कर जंगली जानवर को भगाया और दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. घायल मोतीराम की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें. Kota panther attack: 4 लोगों को घायल करने के बाद पकड़ा गया पैंथर

घटना की सूचना पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से जंगली जानवर के पग मार्क चिह्नित किए हैं. सहायक वनपाल भोलाराम ने बताया कि मौके पर मिले पग मार्ग के अनुसार प्रथम दृष्टया लेपर्ड की होने की बात सामने आई है. मौके पर वन विभाग की टीम सर्च कर रही है, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अभियान रोक दिया गया है. सोमवार सुबह फिर से जंगली जानवर की सर्चिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.