धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड के गांव गुर्जर पुरा में ग्रामीणों ने गांव में गंदगी से परेशान होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया. कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर ग्रामीणों ने गांव में गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई.
ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी से गांव में बीमारी फैलने लगी है. ग्रामीण राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि लंबे समय से गांव में चौतरफा गंदगी का आलम पसरा हुआ है. गांव की गलियां और आम रास्ते गंदगी और कीचड़ से खचाखच भरे हुए हैं, ये समस्या पिछले 5 वर्षों से बनी हुई है.
पढ़ें: धौलपुर: पुलिस की महिला कमांडो टीम की कार्रवाई, हिरासत में 6 मनचले
समस्या को लेकर ग्राम पंचायत और बाड़ी उपखंड प्रशासन को पहले भी शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है. लेकिन, किसी ने भी समस्या से निजात दिलाने की बात तो दूर गांव के हालात भी नहीं देखे हैं. आलम ये है कि गांव में चौतरफा कीचड़ और गंदगी फैलने से बीमारियां फैल रही हैं. अधिकांश घरों में बच्चे महिला और बुजुर्ग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. बता दें कि ग्रामीणों ने शिकायत पत्र पेश कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिम्मेदारों ने गंभीर होकर समस्या से निजात नहीं दिलाई, तो कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा.