ETV Bharat / state

धौलपुर में दबंगों ने सड़क मार्ग पर किया अतिक्रमण, पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया शिकायत पत्र

धौलपुर में गुरुवार को ग्रामीणों ने एनएच 123 से गांव तक लिंक रोड पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर गांव के कुछ दबंग परिवार की ओर से पक्के निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट, ईंधन, कंडे और लकड़ियों को डाल दिया है. जिसके कारण गांव का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है, जिसे खुलवाने की मांग की.

Villagers submitted a memorandum, अतिक्रमण हटाने की मांग
अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:14 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत कैथरी के गांव घुघरई के ग्रामीणों ने एनएच 123 से गांव तक लिंक सड़क मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.

शिकायत पत्र के माध्यम से हाईवे से गांव तक जाने वाले सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. सड़क मार्ग पर ग्रामीणों ने स्थाई निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट और अन्य वस्तुओं से रास्ते को अवरुद्ध किया है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैथरी के गांव घुघरई के सड़क मार्ग पर पिछले लंबे समय से कुछ दबंगों की ओर से अनाधिकृत तरीके से अतिक्रमण किया है. सड़क मार्ग पर गांव के कुछ दबंग परिवार की ओर से पक्के निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट, ईंधन, कंडे और लकड़ियों को डाल दिया है. जिसके कारण गांव का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है.

साथ ही सड़क मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को परेशानी होने के साथ वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो रहे हैं. गांव के कुछ दबंग लोग सड़क परिधि के बगल में पक्का निर्माण भी कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों ने दबंगों को रोका तो मारपीट कर झगड़े पर उतारू हो गए.

पढ़ें- ट्यूबवेल लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि पहले भी उपखंड प्रशासन और जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझा. अधिकारियों की अनदेखी के कारण गांव के दबंग लोग लगातार अतिक्रमण करते जा रहे हैं. अतिक्रमण होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होता जा रहा है. शिकायत कर्ताओं ने जिला कलेक्टर को शिकायत प्रेषित कर सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने के साथ दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत कैथरी के गांव घुघरई के ग्रामीणों ने एनएच 123 से गांव तक लिंक सड़क मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.

शिकायत पत्र के माध्यम से हाईवे से गांव तक जाने वाले सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. सड़क मार्ग पर ग्रामीणों ने स्थाई निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट और अन्य वस्तुओं से रास्ते को अवरुद्ध किया है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैथरी के गांव घुघरई के सड़क मार्ग पर पिछले लंबे समय से कुछ दबंगों की ओर से अनाधिकृत तरीके से अतिक्रमण किया है. सड़क मार्ग पर गांव के कुछ दबंग परिवार की ओर से पक्के निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट, ईंधन, कंडे और लकड़ियों को डाल दिया है. जिसके कारण गांव का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है.

साथ ही सड़क मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को परेशानी होने के साथ वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो रहे हैं. गांव के कुछ दबंग लोग सड़क परिधि के बगल में पक्का निर्माण भी कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों ने दबंगों को रोका तो मारपीट कर झगड़े पर उतारू हो गए.

पढ़ें- ट्यूबवेल लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि पहले भी उपखंड प्रशासन और जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझा. अधिकारियों की अनदेखी के कारण गांव के दबंग लोग लगातार अतिक्रमण करते जा रहे हैं. अतिक्रमण होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होता जा रहा है. शिकायत कर्ताओं ने जिला कलेक्टर को शिकायत प्रेषित कर सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने के साथ दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.