धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत कैथरी के गांव घुघरई के ग्रामीणों ने एनएच 123 से गांव तक लिंक सड़क मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.
शिकायत पत्र के माध्यम से हाईवे से गांव तक जाने वाले सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. सड़क मार्ग पर ग्रामीणों ने स्थाई निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट और अन्य वस्तुओं से रास्ते को अवरुद्ध किया है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैथरी के गांव घुघरई के सड़क मार्ग पर पिछले लंबे समय से कुछ दबंगों की ओर से अनाधिकृत तरीके से अतिक्रमण किया है. सड़क मार्ग पर गांव के कुछ दबंग परिवार की ओर से पक्के निर्माण करने के साथ कूड़ा करकट, ईंधन, कंडे और लकड़ियों को डाल दिया है. जिसके कारण गांव का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है.
साथ ही सड़क मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को परेशानी होने के साथ वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो रहे हैं. गांव के कुछ दबंग लोग सड़क परिधि के बगल में पक्का निर्माण भी कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों ने दबंगों को रोका तो मारपीट कर झगड़े पर उतारू हो गए.
पढ़ें- ट्यूबवेल लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
शिकायत कर्ताओं ने बताया कि पहले भी उपखंड प्रशासन और जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझा. अधिकारियों की अनदेखी के कारण गांव के दबंग लोग लगातार अतिक्रमण करते जा रहे हैं. अतिक्रमण होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होता जा रहा है. शिकायत कर्ताओं ने जिला कलेक्टर को शिकायत प्रेषित कर सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने के साथ दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.