धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखण्ड इलाके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत हो रहे निर्माण में संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने स्कूल से निर्माण कार्य को बंद करा कर जिला कलेक्टर को शिकायत भी पेश की है.
ग्रामीण सुरेश चंद ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में कक्षाओं का नवीन निर्माण किया जा रहा है. जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया और निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे इमारत काफी कमजोर बन रही है. भवन निर्माण सामग्री में बजरी के साथ मिटटी का उपयोग किया जा रहा है.
साथ ही बताया कि बिना बुनियाद की खुदाई किये हुए भवन का निर्माण किया जा रहा है और दीवारों में बहुत ही निम्न स्तर की ईंट लगाई जा रही है. बजरी के साथ सीमेंट का उपयोग कम करने की वजह से भवनों के पिलर काफी कमजोर बने हैं. जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं.
पढ़ें- भीलवाड़ाः अवैध निर्माण को लेकर नगर परिषद की ओर चलाया जा रहा अभियान
ग्रामीणों ने बताया कि खुले में भवन निर्माण में मानकों में अनदेखी की जा रही है. स्थानीय उपखण्ड प्रशासन और जिला लेवल पर भी शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अधिकारियों की सांठ गांठ से ठेकेदार द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के अंदर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन ने गुणवक्ता युक्त भवन का निर्माण नहीं कराया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन करेंगे.