बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों ने अवैध बिजली की लाइन व ट्रांसफार्मरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत अवैध विद्युत लाइनों को तहस नहस किया जा रहा है. वहीं ट्रांसफार्मरों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. रविवार को सरमथुरा उपखंड के मानपुरा में विद्युत निगम की टीम अवैध विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मरों के खिलाफ कार्रवाई करने गई तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस व निगम की टीम पर पथराव कर दिया. पथराव में विद्युत निगम के तीन कर्मचारी घायल हो गए तथा सरकारी वाहन के शीशे भी तोड़ दिए गए. निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने खेतों में भागकर जान बचाई. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंचने के बाद ग्रामीणों को खदेड़ा तथा निगम की टीम ने अवैध लाइन को तहस नहस किया. वहीं दो ट्रांसफार्मरों को जब्त करने में सफलता हासिल की.
पढ़ें: धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब ठेके का विरोध, महिलाओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
एईएन मनोज वर्मा ने बताया कि रविवार को निगम की टीम पुलिस जाप्ता लेकर अवैध विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानपुरा गांव गई थी. निगम की टीम गांव से 25-25 केवी के दो अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त कर रवाना हो रही थी कि बिजली चोरी में संलिप्त लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. पुलिस व निगम के अधिकारी कुछ समझते तब तक ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव होता देख पुलिस के साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारियो ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें: जानवर कौन ? कुत्ते के बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस थाना से अतिरिक्त जाप्ते ने पहुंचकर पुलिसकर्मियों व निगम की टीम को सुरक्षित निकाला. हमले में रामवीर पुत्र जगनूराम, सिन्टू पुत्र शंकरसिह, साजिद पुत्र उस्मानुद्दीन घायल हो गए. घायल तीनों निगम कर्मचारी टेक्नीशियन हैं जो सबडिवीजन सरमथुरा में तैनात हैं.पुलिस व निगम अधिकारियों ने तीनों घायल कर्मचारियों को सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया है.
चिकित्सकों की ओर से घायल कर्मचारियों का उपचार किया जा रहा है. एईएन ने बताया कि निगम की टीम ने मानपुरा में 2000 मीटर अवैध विधुत लाइन तहस नहस की है, वहीं. 25-25 केवी के दो ट्रांसफार्मर जब्त किए जिनसे धड़ल्ले से बिजली चोरी की जा रही थी.