धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा इलाके की ग्राम पंचायत दिहोली के गांव पतिराम का पुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. जिलाधीश को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने गांव के दबंग लोगों पर आम रास्ता रोकने का आरोप लगाया है. 12 से अधिक महिला और पुरुषों ने कलेक्टर से आम रास्ता खुलवाने की मांग की है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को दिए गए परिवाद में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने बलपूर्वक आम रास्ते की जुताई कर अपने खेतों में कन्वर्ट कर लिया है. जिससे आवागमन का आम रास्ता बंद हो चुका है. आरोपियों ने कंटीली झाड़ियां भी आम रास्ते में डाल दी है. शिकायत पत्र में बताया कि स्कूल जाने का रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो चुका है. महिला एवं बुजुर्गों के लिए सबसे अधिक समस्या पैदा हो गई है. दबंगों ने घरों के सामने भी कटीली झाड़ियां डाल दी है.
ग्रामीणों ने स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया था. लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं. पीड़ित महिलाओं ने बताया दबंग लोग गाली गलौज कर मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते हैं. जिससे पीड़ित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को गुरुवार को परिवाद दिया है.
शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने आम रास्ते को खुलवाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने कहा अगर प्रशासन ने आम रास्ते को खुलवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो धरना दिया जाएगा.