ETV Bharat / state

75 साल में शुद्ध पानी तक नहीं दे सके, इस बार एमबीसी समाज निभाएगा सक्रिय भूमिका- विजय बैंसला - reservation struggle committee

धौलपुर जिले के दौरे पर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Vijay Bainsla targeted Ashok Gehlot government
विजय बैंसला ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:45 PM IST

विजय बैंसला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा

धौलपुर. जिले के दौरे पर रहे कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र एवं आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने सरकार और सिस्टम पर सवालिया निशान लगाए हैं. बाड़ी एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने इलाके के लोगों को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों से सरकार और प्रशासन को घेरा है.

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर कस्बे में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा बाड़ी और बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में बिना आडंबर के दौरे कर रहा हूं. उन्होंने कहा दौरा करने पर महसूस हुआ है कि लोग इन इलाकों में जी कैसे रहे हैं?. 75 साल से लोगों को पीने तक के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो सका है.

पढ़ें: rajasthan politics news: रंधावा बोले गहलोत बड़े तो पायलट छोटे भाई, जल्द बैठेंगे...मनमुटाव पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और प्रशासन की खामी है. उन्होंने कहा कि बाड़ी और बसेड़ी के लोग सबसे ज्यादा पिछड़े हुए हैं. हालात यह है कि यहां 12वीं तक स्कूल है, लेकिन टीचर नहीं है. बैठने के लिए पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण कक्षा 9वीं और 10वीं की क्लास एक साथ लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट को लेकर कहा इसका अध्ययन नहीं किया है. उन्होंने कहा सीएम की स्पीच है, वह बजट नहीं है.

पढ़ें: Beniwal Target CM Gehlot : सांसद बोले- सरकार वेंटिलेटर पर, गहलोत सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं

उन्होंने कहा राजस्थान की 200 विधानसभा में एमबीसी समाज काबिज है. जिनमें 37 फीसदी विधायक एमबीसी समाज के समर्थन से विधानसभा में बैठते हैं. वही लोकसभा की 12 सीट बिना एमबीसी समाज के नहीं जीती जा सकती है. जिस समाज और तबके को लेकर राजनीतिक पार्टियां आंख बंद करके रखती थी, इस बार वह समाज मुखर होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

विजय बैंसला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा

धौलपुर. जिले के दौरे पर रहे कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र एवं आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने सरकार और सिस्टम पर सवालिया निशान लगाए हैं. बाड़ी एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने इलाके के लोगों को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों से सरकार और प्रशासन को घेरा है.

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर कस्बे में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा बाड़ी और बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में बिना आडंबर के दौरे कर रहा हूं. उन्होंने कहा दौरा करने पर महसूस हुआ है कि लोग इन इलाकों में जी कैसे रहे हैं?. 75 साल से लोगों को पीने तक के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो सका है.

पढ़ें: rajasthan politics news: रंधावा बोले गहलोत बड़े तो पायलट छोटे भाई, जल्द बैठेंगे...मनमुटाव पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और प्रशासन की खामी है. उन्होंने कहा कि बाड़ी और बसेड़ी के लोग सबसे ज्यादा पिछड़े हुए हैं. हालात यह है कि यहां 12वीं तक स्कूल है, लेकिन टीचर नहीं है. बैठने के लिए पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण कक्षा 9वीं और 10वीं की क्लास एक साथ लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट को लेकर कहा इसका अध्ययन नहीं किया है. उन्होंने कहा सीएम की स्पीच है, वह बजट नहीं है.

पढ़ें: Beniwal Target CM Gehlot : सांसद बोले- सरकार वेंटिलेटर पर, गहलोत सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं

उन्होंने कहा राजस्थान की 200 विधानसभा में एमबीसी समाज काबिज है. जिनमें 37 फीसदी विधायक एमबीसी समाज के समर्थन से विधानसभा में बैठते हैं. वही लोकसभा की 12 सीट बिना एमबीसी समाज के नहीं जीती जा सकती है. जिस समाज और तबके को लेकर राजनीतिक पार्टियां आंख बंद करके रखती थी, इस बार वह समाज मुखर होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.