ETV Bharat / state

धौलपुरः डकैत सीताराम गुर्जर का हथियारों सहित वीडियो वायरल - rajasthan news

धौलपुर में डकैत सीताराम गुर्जर का हथियारों सहित चार साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें कांग्रेस के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक रमेश को अपशब्द कह रहे हैं.

धौलपुर न्यूज, डकैत वायरल वीडियो,video viral, rajasthan news
डकैत सीताराम गुर्जर का हथियारों सहित वीडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:43 PM IST

धौलपुर. जिले के चंबल नदी के बीहड़ डकैत जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण के बाद शांति का माहौल था, लेकिन एक बार फिर से धौलपुर सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर डकैत सीताराम गुर्जर ने हथियारों सहित अपने चार साथियों का डांग क्षेत्र का वीडियो वायरल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर, डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, डकैत राकेश गुर्जर, डकैत रवि गुर्जर का बारी-बारी से परिचय कराते हुए दिखाया जा रहा है.

डकैत सीताराम गुर्जर का हथियारों सहित वीडियो वायरल

बता दें कि वायरल वीडियो के अंतर्गत कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक रमेश को डकैतों द्वारा अपदशब्द कहे जा रहे हैं. हालांकि यह वायरल वीडियो है इसलिए ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो के अंतर्गत बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की भी बात कही जा रही है.

पहला वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में इनामी डकैत सीताराम गुर्जर अपने साथी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का जो आर्मी की टी शर्ट पहने हुए हैं और हाथों में बंदूक है उसका परिचय करा रहा है. दूसरा डकैत मुंह बंद किए हुए किसी एनीकट की दीवार पर बैठा हुआ है उसका परिचय करा रहा है. उसके बाद बसई डांग थाना इलाके के डकैत राकेश गुर्जर का भी परिचय कराया जा रहा है. आखिर में डकैत रवि गुर्जर का हथियार सहित परिचय कराया जाता है.

दूसरा वीडियो

दूसरा वायरल वीडियो 1 मिनट 35 सेकंड का है. जिसके अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक रमेश को अपदशब्द कह रहा है. वायरल हुए वीडियो के अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर द्वारा जाति विशेष को गाली देकर पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को हराने की बात कही जाती है.

तीसरा वीडियो

तीसरा वीडियो 3 मिनट 30 सेकंड का है. जिसके अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर की डांग क्षेत्र की एक्टिविटी दिखाई जा रही है. सभी डकैत आधुनिक हथियारों से लैस हैं. डकैत सीताराम गुर्जर द्वारा सभी डकैतों का नाम और इनाम का हवाला देकर परिचय दिया जा रहा है. तीनों वीडियो जिलेभर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हुए वीडियो को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

6 महीने पहले डकैत जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण के बाद धौलपुर जिले के चंबल नदी के बीहड़ शांत हो चुके थे. लेकिन पांच डकैतों का हथियारों सहित वायरल हुआ वीडियो जिलेभर में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

पढ़ें: हनुमानगढ़: पत्नी और दो बेटों की हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस


प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा जिले में हथियारों सहित डकैतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एसपी ने कहा सूत्रों से ज्ञात हुआ है तीनों वीडियो जनवरी माह के बनाए गए हैं. जिन्हें डकैतों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो के अंतर्गत डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का डकैत राकेश गुर्जर और डकैत सीताराम गुर्जर है. इन सभी डकैतों पर धौलपुर और भरतपुर पुलिस की तरफ से इनाम घोषित किया हुआ है. डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. आगामी दिनों में डकैतों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के चंबल नदी के बीहड़ डकैत जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण के बाद शांति का माहौल था, लेकिन एक बार फिर से धौलपुर सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर डकैत सीताराम गुर्जर ने हथियारों सहित अपने चार साथियों का डांग क्षेत्र का वीडियो वायरल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर, डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, डकैत राकेश गुर्जर, डकैत रवि गुर्जर का बारी-बारी से परिचय कराते हुए दिखाया जा रहा है.

डकैत सीताराम गुर्जर का हथियारों सहित वीडियो वायरल

बता दें कि वायरल वीडियो के अंतर्गत कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक रमेश को डकैतों द्वारा अपदशब्द कहे जा रहे हैं. हालांकि यह वायरल वीडियो है इसलिए ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो के अंतर्गत बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की भी बात कही जा रही है.

पहला वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में इनामी डकैत सीताराम गुर्जर अपने साथी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का जो आर्मी की टी शर्ट पहने हुए हैं और हाथों में बंदूक है उसका परिचय करा रहा है. दूसरा डकैत मुंह बंद किए हुए किसी एनीकट की दीवार पर बैठा हुआ है उसका परिचय करा रहा है. उसके बाद बसई डांग थाना इलाके के डकैत राकेश गुर्जर का भी परिचय कराया जा रहा है. आखिर में डकैत रवि गुर्जर का हथियार सहित परिचय कराया जाता है.

दूसरा वीडियो

दूसरा वायरल वीडियो 1 मिनट 35 सेकंड का है. जिसके अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक रमेश को अपदशब्द कह रहा है. वायरल हुए वीडियो के अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर द्वारा जाति विशेष को गाली देकर पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को हराने की बात कही जाती है.

तीसरा वीडियो

तीसरा वीडियो 3 मिनट 30 सेकंड का है. जिसके अंतर्गत डकैत सीताराम गुर्जर की डांग क्षेत्र की एक्टिविटी दिखाई जा रही है. सभी डकैत आधुनिक हथियारों से लैस हैं. डकैत सीताराम गुर्जर द्वारा सभी डकैतों का नाम और इनाम का हवाला देकर परिचय दिया जा रहा है. तीनों वीडियो जिलेभर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हुए वीडियो को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

6 महीने पहले डकैत जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण के बाद धौलपुर जिले के चंबल नदी के बीहड़ शांत हो चुके थे. लेकिन पांच डकैतों का हथियारों सहित वायरल हुआ वीडियो जिलेभर में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

पढ़ें: हनुमानगढ़: पत्नी और दो बेटों की हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस


प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा जिले में हथियारों सहित डकैतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एसपी ने कहा सूत्रों से ज्ञात हुआ है तीनों वीडियो जनवरी माह के बनाए गए हैं. जिन्हें डकैतों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो के अंतर्गत डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का डकैत राकेश गुर्जर और डकैत सीताराम गुर्जर है. इन सभी डकैतों पर धौलपुर और भरतपुर पुलिस की तरफ से इनाम घोषित किया हुआ है. डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. आगामी दिनों में डकैतों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.