ETV Bharat / state

पुलवामा शहीदों की याद में पूर्व सीएम राजे नहीं मनाएंगी जन्मदिन...3 दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर - राजस्थान

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंची. पूर्व सीएम राजे मध्य प्रदेश पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन करने के बाद धौलपुर पहुंची. राज निवास पैलेस के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं में गर्मजोशी से स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 8:43 PM IST

धौलपुर.गौरतलब है कि 8 मार्च को राजे का जन्मदिन है. लेकिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए और कई गंभीर रूप से जख्मी. जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्रइक की. तभी से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
इसी बीच गुरूवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. बताया जा रहा है कि राजे 2 दिन भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले सकती हैं. सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस दौरे को भी उसी कड़ी में जोड़कर देखना गलत नहीं होगा. वहीं, राजनीतिक गलियारों इस बात की चर्चा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे भी चुनावी ताल ठोक सकती हैं.

धौलपुर.गौरतलब है कि 8 मार्च को राजे का जन्मदिन है. लेकिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए और कई गंभीर रूप से जख्मी. जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्रइक की. तभी से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
इसी बीच गुरूवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. बताया जा रहा है कि राजे 2 दिन भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले सकती हैं. सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस दौरे को भी उसी कड़ी में जोड़कर देखना गलत नहीं होगा. वहीं, राजनीतिक गलियारों इस बात की चर्चा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे भी चुनावी ताल ठोक सकती हैं.
Intro:राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर। राज निवास पैलेस के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं में गर्मजोशी से किया स्वागत। धौलपुर में 3 दिन का कार्यक्रम बताया जा रहा है पूर्व सीएम का। मध्य प्रदेश पीतांबरा पीठ दतिया दर्शन करने के बाद धौलपुर पहुंची है सीएम राजे।


Body:राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंची। राजे के राज निवास पैलेस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व सीएम का धौलपुर में 3 दिन का कार्यक्रम बताया जा रहा है। कल 8 मार्च को वसुंधरा का जन्मदिन है। लेकिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा मैं शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर जन्मदिवस नहीं मनाएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम राजे 2 दिन भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जायजा ले सकती हैं।


Conclusion:पूर्व सीएम राजे ने इस बार अपना जन्मदिवस मनाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। पुलवामा में हुए शहीदों की शहादत को लेकर राजे ने जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
Neeraj Sharma
Dholpur
मान्यवर,
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खबर वॉइस ओवर के साथ फाइल कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.