ETV Bharat / state

धौलपुर: एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

धौलपुर के बसई गांव थाना क्षेत्र के गांव सायपुर करण सिंह का पुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

firing in two sides in Dholpur, fighting over ground dispute
एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:15 PM IST

धौलपुर. जिले के बसई गांव थाना क्षेत्र के गांव सायपुर करण सिंह का पुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई. लाठी भाटा जंग के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में युवक को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग

पीड़ित पक्ष के महावीर गुर्जर ने बताया कि उसका विवाद परिवार के भीकाराम गुर्जर से पुराना विवाद चला रहा है. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि बीती रात उसके पक्ष का 19 वर्षीय युवक अर्जुन और पिंटू पुत्र रामवीर गुर्जर विद्युत पोल पर लाइट लगा रहा था. इसी दौरान भीकाराम गुर्जर पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं के साथ गाली गलौज शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए.

पढ़ें- दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी अनिल जाट गिरफ्तार

करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में भीकाराम गुर्जर के पक्ष ने महावीर पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दाहिने हाथ में गोली लगने से अर्जुन उर्फ पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन युवक के हाथ से अधिक ब्लीडिंग होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में युवक का उपचार किया जा रहा है.

पीड़ित पक्ष में नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ बसई गांव थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बसई गांव थाना क्षेत्र के गांव सायपुर करण सिंह का पुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई. लाठी भाटा जंग के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में युवक को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग

पीड़ित पक्ष के महावीर गुर्जर ने बताया कि उसका विवाद परिवार के भीकाराम गुर्जर से पुराना विवाद चला रहा है. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि बीती रात उसके पक्ष का 19 वर्षीय युवक अर्जुन और पिंटू पुत्र रामवीर गुर्जर विद्युत पोल पर लाइट लगा रहा था. इसी दौरान भीकाराम गुर्जर पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं के साथ गाली गलौज शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए.

पढ़ें- दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी अनिल जाट गिरफ्तार

करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में भीकाराम गुर्जर के पक्ष ने महावीर पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दाहिने हाथ में गोली लगने से अर्जुन उर्फ पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन युवक के हाथ से अधिक ब्लीडिंग होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में युवक का उपचार किया जा रहा है.

पीड़ित पक्ष में नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ बसई गांव थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.