धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 123 पर तसीमों के पास मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घायल को अस्पताल में ले जाया गया, जहा से उसे आगरा इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. आगरा ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि लक्ष्मीनारायण बघेल निवासी राजू पुरा थाना बसेड़ी अपने दमाद मुकेश बघेल निवासी बघेला पुरा कुनकुटा के साथ शाम करीब 8 बजे किसी शादी समारोह में धौलपुर की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़ंत में ससुर और दामाद दोनों बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार तसीमों निवासी घायल को स्थानीय होने की वजह से परिजन निजी साधनों से जिला अस्पताल ले गए.
पढ़ें: Road accident in Nagaur: बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, 11 घायल
सैंपऊ थाना के एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि हादसे में राजू पुरा निवासी लक्ष्मीनारायण बघेल पुत्र रामदयाल बघेल की स्थानीय अस्पताल से रेफर होने के बाद धौलपुर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, बघेल पुरा के रहने वाले मुकेश पुत्र जमुनी बघेल (45) को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. पूर्व सरपंच और मृतकों के परिवार के रामवीर बघेल ने बताया कि ससुर और दामाद दोनों किसी शादी समारोह में धौलपुर की तरफ जा रहे थे. उधर, जैसे ही हादसे की सूचना दोनों परिवारों तक पहुंची तो कोहराम मच गया. एएसआई राजेश सिंह ने बताया दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.