धौलपुर. एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों को हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ जब ये सभी लोग गांव तोर के पास हाइवे किनारे खड़े होकर टेंपो का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक से तेज गती में आ रहे एक ट्रक ने इन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे का शिकार हुई एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचााया.
हादसे में शिकार चार साल की एक छोटी बच्ची ने अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में दम तोड़ दिया.अन्य तीन लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.