ETV Bharat / state

धौलपुर : तैरना नहीं आता था, फिर भी छवि को बचाने पार्वती नदी में कूद पड़ी अनुष्का...दोनों की मौत, पूजन सामग्री विसर्जित करने गई थीं बच्चियां - death by drowning

छवि और अनुष्का रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार को पार्वती नदी में भुजरिया (पूजन सामग्री) विसर्जित करने गई थीं. इस दौरान वे गहरे पानी में चली गईं. दोनों की डूबने से मौत हो गई.

धौलपुर में पार्वती नदी में डूबी दो बालिकाएं
धौलपुर में पार्वती नदी में डूबी दो बालिकाएं
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:24 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत विनती पुरा के गांव खूबी का पुरा में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. पार्वती नदी में भुजरिया (पूजन सामग्री) विसर्जित करने गई दो बालिकाएं गहरे पानी में डूब गई.

दोनों बालिकाओं के पानी में डूब जाने से गांव में कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद अन्य बालिकाओं और महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचित किया. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दोनों बालिकाओं को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल लिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों बालिकाओं के शव मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिए. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव सुपुर्द कर दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक खूबी का पुरा गांव में 14 वर्षीय बालिका छवि और 8 वर्षीय अनुष्का रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन होने वाले विसर्जन कार्यक्रम के तहत पार्वती नदी में पूजन के दौरान उगाए जाने वाले जौ को विसर्जित करने गई थी. साथ में गांव की अन्य बालिकाएं भी थीं. छवि पूजन सामग्री लेकर नदी के पानी में उतर गई. इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गई. छवि को डूबते देख अनुष्का ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी.

पढ़ें- जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरी, दो मजदूरों की मौत

दोनों ही बालिकाओं को तैरना नहीं आता था. लिहाजा देखते ही देखते दोनों बालिकाएं नदी के गहरे पानी में डूब गई. मौके पर मौजूद अन्य युवतियों एवं महिलाओं ने वहां शोर मचाया. कुछ देर में परिजन और ग्रामीण भी तट पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बालिकाओं के शवों को रेस्क्यू कर लिया.

बालिकाओं के शवों को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर बालिकाओं के शव कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाये. देर रात पुलिस ने बालिकाओं के शव के पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत विनती पुरा के गांव खूबी का पुरा में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. पार्वती नदी में भुजरिया (पूजन सामग्री) विसर्जित करने गई दो बालिकाएं गहरे पानी में डूब गई.

दोनों बालिकाओं के पानी में डूब जाने से गांव में कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद अन्य बालिकाओं और महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचित किया. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दोनों बालिकाओं को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल लिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों बालिकाओं के शव मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिए. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव सुपुर्द कर दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक खूबी का पुरा गांव में 14 वर्षीय बालिका छवि और 8 वर्षीय अनुष्का रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन होने वाले विसर्जन कार्यक्रम के तहत पार्वती नदी में पूजन के दौरान उगाए जाने वाले जौ को विसर्जित करने गई थी. साथ में गांव की अन्य बालिकाएं भी थीं. छवि पूजन सामग्री लेकर नदी के पानी में उतर गई. इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गई. छवि को डूबते देख अनुष्का ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी.

पढ़ें- जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरी, दो मजदूरों की मौत

दोनों ही बालिकाओं को तैरना नहीं आता था. लिहाजा देखते ही देखते दोनों बालिकाएं नदी के गहरे पानी में डूब गई. मौके पर मौजूद अन्य युवतियों एवं महिलाओं ने वहां शोर मचाया. कुछ देर में परिजन और ग्रामीण भी तट पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बालिकाओं के शवों को रेस्क्यू कर लिया.

बालिकाओं के शवों को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर बालिकाओं के शव कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाये. देर रात पुलिस ने बालिकाओं के शव के पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.