धौलपुर. चिकित्सा विभाग ने सोमवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को निगेटिव कर डिस्चार्ज किया है. दोनों कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई. जिनका धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. दोनों रोगियों को हेल्थ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर घर रवाना किया है.
बता दें कि जिले में टोटल कोविड-19 संक्रमित 42 रोगी पाए गए थे. जिनमें से चिकित्सा विभाग 22 को रिकवर कर घर भेज चुका है. शेष 22 एक्टिव केस राजकीय चिकित्सालय धौलपुर और बाड़ी राजकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हालांकि पिछले 4 दिनों से कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन चिकित्सा विभाग की मेहनत से मरीजों को रिकवर भी किया जा रहा है.
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रैवल हिस्ट्री के केस लगातार निकल रहे हैं. प्रवासी लोगों का आवागमन लगातार जिले में जारी है. जिसके कारण कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उधर चिकित्सा विभाग के सराहनीय काम भी इस महामारी में पीछे नहीं रहे हैं.
चिकित्सा विभाग कि कड़ी मेहनत की वजह से कोरोना वायरस केसों को जल्दी रिकवर कर घर भी भेजा जा रहा है. सोमवार को राजाखेड़ा इलाके के दो कोविड-19 पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट निगेटिव से प्राप्त हुई है. जिन्हें सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सम्मान पूर्वक डिस्चार्ज किया है.
पढ़ें- युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह भी मौजूद रही. कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीजों को निगेटिव कर घर भेजा गया. चिकित्सा विभाग और विधायक ने पुष्प वर्षा कर दोनों मरीजों का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों व्यक्तियों को हेल्थ प्रमाण पत्र भी चिकित्सा विभाग की तरफ से दिए गए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ समरवीर ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव से निगेटिव हुए दोनों व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया है. जिन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है. इससे पूर्व चिकित्सा विभाग 20 केसों को और रिकवर कर भेज चुका है. कोरोना पॉजिटिव 22 केसों का जिले में उपचार किया जा रहा है. जिले में टोटल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 42 तक पहुंच गया है.