ETV Bharat / state

धौलपुर में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 4 गंभीर घायल

धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11-B पर गुरुवार को गांव बिझौंली के पास तेज गति से आ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. टक्कर में बाइक सवार चारों युवक घायल हो गए. चारों घायलों में से तीन घायलों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

dholpur news,  rajasthan news,  Bump into two bikes,  Accident in Dholpur,  Accident on NH 11B,  Accident on national highway
दो बाइकों में टक्कर, चार गंभीर घायल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:52 PM IST

बसेड़ी(धौलपुर). जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11B पर गुरुवार को गांव बिझौंली के पास तेज गति से आ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. टक्कर में बाइक सवार चारों युवक घायल हो गए. एक्सीडेंट का पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सरमथुरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

डॉक्टरों ने चारों घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया लेकिन चारों घायलों में से तीन घायलों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. चौथे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार ट्रक से साइड लेने की कोशिश कर रहा था. इतने में सामने से एक और तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. वहीं घायल युवक शाहिद उर्फ मुटल्ला ने बताया कि वह निजी कार्य से साविर के साथ बाइक से धौलपुर जा रहा था. हाइवे पर गांव बीझौली के समीप ट्रक से साइड लेते वक्त सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में साविर पुत्र कल्लू, साहिद उर्फ मुटल्ला पुत्र जफर, शेरा पुत्र मोहर सिंह, सूरज पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ड्यूटी चिकित्सक डाॅ. गौरव मीणा ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर साविर, शेरा और सूरज को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रैफर कर दिया और शाहिद उर्फ मुटल्ला का उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया.

बसेड़ी(धौलपुर). जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11B पर गुरुवार को गांव बिझौंली के पास तेज गति से आ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. टक्कर में बाइक सवार चारों युवक घायल हो गए. एक्सीडेंट का पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सरमथुरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

डॉक्टरों ने चारों घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया लेकिन चारों घायलों में से तीन घायलों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. चौथे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार ट्रक से साइड लेने की कोशिश कर रहा था. इतने में सामने से एक और तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. वहीं घायल युवक शाहिद उर्फ मुटल्ला ने बताया कि वह निजी कार्य से साविर के साथ बाइक से धौलपुर जा रहा था. हाइवे पर गांव बीझौली के समीप ट्रक से साइड लेते वक्त सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में साविर पुत्र कल्लू, साहिद उर्फ मुटल्ला पुत्र जफर, शेरा पुत्र मोहर सिंह, सूरज पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ड्यूटी चिकित्सक डाॅ. गौरव मीणा ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर साविर, शेरा और सूरज को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रैफर कर दिया और शाहिद उर्फ मुटल्ला का उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.